
आगरा। राशन डीलरों का आक्रोश आखिरकार भाजपा सांसद और एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ.रामशंकर कठेरिया ने शांत करा दिया। आपूर्ति विभाग से कमीशन बढ़ाने की मांग और नवागत जिला आपूर्ति अधिकारी की कार्यप्रणाली से गुस्साए शहर के करीब चार सौ राशन डीलर बुधवार को सामूहिक इस्तीफा देने का एलान कर चुके थे। बुधवार को जब राशन डीलर सांसद और एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया से उनके निवास पर जाकर मिले। फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले मिलने पहुंचे इन कोटेदारों ने अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। सांसद ने जिला आपूर्ति अधिकारी को मौके पर ही बुला लिया और जल्द से जल्द समस्याएं सुलझाने के निर्देश दिए।
सामूहिक इस्तीफे देने का किया था एलान
गौरतलब है कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विगत दिवस पालीवाल पार्क में एकत्रित होकर आपूर्ति विभाग की मनमानी पर रोष जताया था। एलान किया था कि राशन डीलर सामूहिक इस्तीफा सांसद के सामने सौंपेंगे। डीलर्स ने सांसद से कहा कि उनका हर जगह सिविल सप्लाई विभाग के अधिकारी शोषण करते है। ई-पॉस मशीन से विभाग के अनुपालन में राशन वितरण किया जा रहा है। इसके बावजूद खाद्यान्न अधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करते। शासन के आदेश के बाद भी राशन की डिलिवरी डोर स्टेप पर नहीं की जाती है। होलसेल डीलर मिट्टी के तेल में कटौती कर तेल देता है। गेहूं के बोरे का वजन का राशन डीलर को वहन करना पड़ता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चक्रवर्ती ने कहा कि कोई भी कोटेदार बेईमानी नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि बोरों का वजन खाद्यान्न को तोलते समय अलग किया और उनका कमीशन बढ़ाया जाए। ऐसा न करने पर उनका अच्छा खासा नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि आधार के बिना राशन वितरण करने से मना किया जाता है, इससे राशन कार्ड धारकों से विवाद होता है। उनका कहना है कि जो भी कार्डधारक दुकान पर आए, उसे खाद्यान्न मिलना चाहिए।
परेशान करते हैं अधिकारी
डीलर्स का कहना है कि प्रॉक्सी के नाम पर आपूर्ति विभाग के अधिकारी परेशान करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना सिविल सप्लाई विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। सांसद रामशंकर कठेरिया ने इस पर दोनों पक्षों को मिलकर कार्य करने और सरकार की छवि खराब न होने देने की बात कही। सांसद ने जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा को मामला सुलझाने को कहा, इस पर उन्होंने दो दिन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर सारी दिक्कतें दूर करने का आश्वासन दिया।
Published on:
02 May 2018 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
