1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा से काशी पहुंचना हुआ आसान, केवल साढ़े-चार घंटे में तय करें सफर

आगरा से काशी का सफर अब और आसान हो गया है। आप केवल साढ़े-चार घंटे में यह सफर पूरा कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Riya Chaube

Nov 29, 2023

agra_to_kashi.jpg

आगरा को काशी से हवाई माध्यम से जोड़ने का कदम उठाया गया है। लखनऊ से काशी के लिए फ्लाइट की सुविधा ने यात्रा को और आसान बना दिया है। इससे आगरा से काशी की यात्रा करना और भी सरल हो गया है। आगरा से लखनऊ की फ्लाइट का समय भी ऐसा है कि वहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही बनारस के लिए सीधी फ्लाइट मिल जाएगी। इसकी मदद से पर्यटक अब काशी घूमने जा सकते हैं उन्हें ट्रेवल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा जो की काशी में पर्यटन को बढ़ावा देगा।

यात्रा का समय:

- दोपहर 3:55 बजे: लखनऊ से फ्लाइट का प्रारंभ
- शाम 5:00 बजे: लखनऊ पहुंचना
- शाम 6:20 बजे: लखनऊ से काशी के लिए सीधी फ्लाइट

इससे यात्रा करने वालों को दिल्ली जाने की सुविधा मिलेगी, जो की पर्यटन को बढ़ावा देगा।

यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थलों से फिर उतरवाए गए लाउडस्पीकर, योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी

टिकट बुकिंग की सुविधा:

- आगरा से काशी: साढ़े सात हजार रुपये तक (20-25 दिन पहले बुक करने पर)
- कम समय में बुकिंग: किराया दोगुना या इससे भी ज्यादा