12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तूफान से करना पड़ जाए सामना, तो इस तरह करें बचाव

Thunder Strom Safety Tips : एक्सपर्ट ने बताया तूफान आने से पहले क्या करनी होती है तैयारी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

May 08, 2018

Rescue tips for heavy storm

Rescue tips for heavy storm

आगरा। तूफान को लेकर दहशत बनी हुई है। ऐसे में यदि अचानक तूफान आ जाता है और आप रास्ते में कहीं फंसे हुए हैं, तो क्या करना होगा। किस प्रकार अपनी जान बचाई जाए। इसके लिए पत्रिका टीम ने रेस्क्यू टीम एक्सपर्ट से बात की, तो टीम द्वारा कुछ ऐसे उपाय सुझाए गए, जिनसे आप को बड़ी राहत मिल सकती है।


इन बातों का रखा विशेष ध्यान

1. आंधी या तूफान आने के समय, किसी भी ऐसी इमारत के पास खड़े न हों, जो अत्यधिक पुरानी या जर्जर है। ऐसे स्थान का चयन करें, जो जहां मजबूत दीवार हो, उसके पीछे छुपना अधिक अच्छा रहेगा।

2. यदि आप कहीं रास्ते में हैं और तूफान आता है और कहीं छुपने की जगह नहीं मिलती है, तो जिधर से आंधी आ रही है, उसी दिशा में झुककर खड़े हो जाएं। भूलकर भी छत पर न चढ़ें, क्योंकि तूफान की तीव्रता से छत से गिर सकते हैं। यदि तूफान तेज है, तो खुले जमीन पर लेट सकते हैं।

3. यदि तूफान आने के समय आप गाड़ी चला रहे हैं, तो विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। आप अपनी गाड़ी सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर लें, धूल भरे तूफान से सड़क पर दृश्यता शून्य हो जाती है, जिससे सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही खिड़की न खोलें, इसे बंद रखें।

4. आंधी तूफान आने के समय किसी पुराने पेड़ के पास खड़े न हों, क्योंकि इनके टूटने का खतरा अधिक रहता है।

5. ऐसी जगह जो सकरी होती हैं, वहां पर तूफान का प्रभाव कम रहता है, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें, कि वहां इमारतें जर्जर न हों।

ये भी पढ़ें - Breaking: तूफान आने की आशंका हुई प्रबल, स्कूल बंद करने के दिए गए आदेश

ये भी पढ़ें - पैंट शर्ट में जब ये शख्स पहुंचा थाने, तो पुलिसकर्मियों के छूट गए पसीने, दरोगा भी तुरंत पहुंच गए थाने