
होम्यापैथी से कोरोना का होगा इलाज, अच्छी खबर से जगी नई उम्मीद, 30 मरीजों को दी गई दवा
आगरा. दुनियाभर मेंं महामारी बनी कोरोना का इलाज अब ताजनगरी से लोगों को मिल सकता है। आगरा के कुबेरपुर स्थित नेमिनाथ होम्योपैथिक कॉलेज को इसके लिए आयुष मंत्रालय और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से अनुमति प्रदान की गई है। इसके बाद लोगों के मन में एक उम्मीद जगी है। विद्यालय ने कोरोना के 30 मरीजों पर अपना परीक्षण शुरू भी कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष कवच ऐप को लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भारी निगाहों से देख रही है। ऐसे में आयुष कवच मोबाइल ऐप भारत की योग और आयुर्वेद की प्राचीन विद्या को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए लोगों तक नुस्खे पहुंचाएगा।
कोरोनावायरस अब धीरे-धीरे पूरे भारत में अपने पांव पसार रहा है। इस महामारी के बचाव व निवारण के लिए देश व प्रदेश की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसके बचाव, उपचार के लिए नए अन्वेषणों की बात करते आए हैं। इस बीच आयुष मंत्रालय व आईसीएमआर ने कोरोना के इलाज पर शोध करने के लिए कुबेरपुर स्थित नैमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को अनुमति प्रदान की है। इसके तहत कोरोना मरीजों पर होम्योपैथिक दवाओं का परीक्षण शुरू किया गया। पहले दिन 30 मरीजों को होम्योपैथी की दवा दी गई। दो बार इन मरीजों का परीक्षण भी किया गया।
200 मरीजों पर होगा परीक्षण
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप गुप्ता का कहना है कि नेमिनाथ होम्योपैथिक कॉलेज देश का ऐसा पहला कॉलेज बन गया है, जिसे आयुष मंत्रालय व इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से इस घातक बीमारी को लेकर परीक्षण करने की अनुमति मिली है। परीक्षण कॉलेज की ओर से शुरू कर दिया गया है। इस दौरान एत्मादपुर के एचएफ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना के 30 मरीजों को दवा दी गई। डॉ. प्रदीप गुप्ता के मुताबिक कॉलेज की ओर से 200 मरीजों पर दवा का परीक्षण किया जाएगा। इन दवाओं के लिए विद्यालय को आईसीएमआर की ओर से अनुमति मिल चुकी है। दवा के बाद मरीजोंं की जांच साइंटिफिक पैथालॉजी की ओर से मुफ्त में करायी जाएगी। यदि इस परीक्षण में सफलता मिलती है तो दुनियाभर मेंं इस महामारी के इलाज का गौरव आगरा को प्राप्त होगा।
कोरोना वायरस को हराएगा 'आयुष कवच ऐप'
कोरोना से जंग में योगी सरकार ने एक और कदम बढ़ाते हुए प्रदेश की जनता के लिए आयुष कवच एप की शुरुआत की है। एप लॉन्च करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह एप हमें स्वस्थ रखने में बेहद सहायक होगा। उन्होंने बताया कि इस एप पर किसी भी बीमारी से लड़ने के बारे में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने से संबंधित बहुत सारे तथ्य दिए गए हैं। इस एप के माध्यम से आम जनमानस के बीच कई नुस्खे और तथ्यों को बेहद सरलता से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।
बिना चेहरा ढंके निकले तो लगेगा जुर्माना
प्रदेश में बिना मास्क लगाए या गमछे से चेहरा ढके निकलने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जुर्माना भी लगेगा। यह आदेश मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने दिए। मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को इन आदेशों से संबंधित पत्र भी भेजा है। इस पत्र में मुख्य सचिव ने आदेश दिया कि बिना मास्क, रुमाल या गमछे से चेहरा ढंके निकलने वालों से जुर्माना वसूला जाए।
Published on:
06 May 2020 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
