8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे का शिकार हुआ परिवार, एक साथ उठी पांच अर्थियां, मचा कोहराम

Agra: आगरा का एक परिवार सड़क हादसे की चपेट में आ गया। इस हादसे में परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Sanjana Singh

Nov 02, 2024

Agra

Agra: आगरा रोड पर केवलगढ़ी के पास पेड़ से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार की दो महिला और तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। शुक्रवार रात 10.30 बजे एक के बाद एक पांच शव नटराजपुरम में पहुंचे, जिसे देख चीख पुकार मच गई। एक घर से एक साथ पांच अर्थियों को उठते देख लोगों के हाथ कांप गए। अनुज के पिता अनिल अग्रवाल की भी एक दशक पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

दीपावली मनाने आया था परिवार आगरा के कमला नगर के नटराजपुरम में रहने वाले अनुज की बोदला रोड पर हार्डवेयर की दुकान है। घर पर मां सुधा अग्रवाल, पत्नी 40 साल की सोनम, बेटी इशिता और सौरभ से गोद लिया बेटा मिताई रहते हैं। छोटे भाई सौरभ नोएडा में बैंक में काम करते हैं। दीपावली पर सौरभ अपनी पत्नी रूबी 37 साल, बेटा चेतन 10 साल और गौरांग नौ साल के साथ दीपावली मनाने के लिए बड़े भाई के पास आ गए थे।

यह भी पढ़ें: दिवाली की रात लखनऊ में आग का कहर, 14 जगहों पर लगी आग

गंगा स्नान कर आ रहे थे सभी लोग

दीपावली मनाने के बाद सुबह सात बजे सौरभ अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल पत्नी रूबी अग्रवाल, 10 वर्षीय बेटे चेतन, नौ वर्षीय गौरांग व अनुज अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल व उनकी पत्नी सोनम अग्रवाल, 10 वर्षीय बेटा निताई और 12 वर्षीय बेटी धनवी के साथ कार में सवार होकर बुलंदशहर गंगा स्नान के लिए गए थे। इसके बाद बेलोन वाली देवी माता के दर्शन करके सभी आगरा लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें: अजब-गजब! यूपी में एक गांव ऐसा भी…जहां भेड़िया, बकरी और गिलहरी है लोगों की ‘जाति’, जानें क्या है सरनेम की मिस्ट्री?

कार बेकाबू होकर गड्ढे में गिरी

चंदपा क्षेत्र के आगरा रोड स्थित केवलगढ़ी मोड़ पर शुक्रवार को कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिर गई। कार सवारों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। डाक्टरों ने निताई, चेतन, सोनम और रूबी को मृत घोषित कर दिया। चारों घायलों को आगरा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गौरांग ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर एएसपी व सीओ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है। इसमें दो बच्चे हैं। चार अन्य घायलों को गंभीर हालत में आगरा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।