
Ajab Gajab: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक ऐसा अनोखा गांव हैं, जहां लोग अपने उपनाम में पशु-पक्षियों के नाम लगाते हैं। साथ ही, यहां के लोगों की पहचान हवेलियों से होती है। इसका मतलब है कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति इस गांव में आता है तो हवेलियों के नाम से ही जानने वाले के घर का पता पूछते हैं। इस अनोखे गांव का नाम बामनौली है।
यह गांव बागपत जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस गांव में करीब 14,000 लोग रहते हैं। करीब 250 साल पहले यहां हवेलियां बनाने का काम शुरू हुआ और इस तरह से गांव में 50 से ज्यादा हवेलियां बनवाई गईं। इस कारण यह गांव हवेलियों वाला गांव के नाम से भी जाना जाता है।
जैसे जैसे साल खत्म हुए लोग अपनी हवेलियों को बेच कर शहर में रहने चले गए, लेकिन आज भी गांव में करीब 30 परिवार ऐसे हैं, जो हवेलियों में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांव वालों ने बताया कि पूर्वजों ने हवेलियों को बनाने के लिए गांव में भट्ठियां बनवाई थीं। उस समय गांव में रघुवीर सिंह, चंदन सिंह, गिरवर सिंह, रामप्रसाद सिंह, तोताराम, तुलसी राम, हरज्ञान सिंह, बालमुकंद बनिया, रामनारायण सिंह, भोपाल सिंह, राधेश्याम, ज्योति स्वरूप ने सबसे पहले हवेलियों का निर्माण कराया था। इनके बाद गांव के अन्य लोगों ने हवेलियों का निर्माण शुरू कराया।
बामनौली नाम के इस गांव में 11 ऐतिहासिक मंदिर हैं। गांव के नागेश्वर मंदिर, बाबा सुरजन दास मंदिर, ठाकुर द्वारा मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, बाबा काली सिंह मंदिर, दिगंबर जैन मंदिर, श्वेताम्बर स्थानक, शिव मंदिर, गुरु रविदास मंदिर, वाल्मीकि मंदिर दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। इन मंदिरों में आज भी कई श्रद्धालु दूर-दूर से पूजा करने आते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांव वालों ने बताया कि लोगों के उपनाम पशुओं व जानवरों के नाम पर रखने का रिवाज काफी पुरानी है। इस रिवाज की वजह से गांव में कई लोगों के नाम के पीछे तोता, चिड़िया, गिलहरी, बकरी, बंदर आदि लगे हैं। इतना ही नहीं, अगर गांव में किसी के नाम कोई चिट्ठी आती है तो यही उपनाम लिखे जाते हैं।
Published on:
01 Nov 2024 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
