2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO:चलती ट्रेन पर चढ़ते समय यात्री का पैर फंसा, आरपीएफ जवान ने बचाई जान

आगरा कैंट आरपीएफ के जवान ने मुस्तैदी दिखाते एक यात्री की जान बचाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Mar 19, 2023

rpf.jpg

सिपाही ने फुर्ती के साथ दौड़कर यात्री को बाहर खींच लिया

आगरा कैंट स्टेशन पर तैनात सिपाही की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। चलती गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास कर रहे यात्री का पैर फिसलने से वो प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया। वहां तैनात सिपाही ने फुर्ती के साथ दौड़कर यात्री को बाहर खींच लिया। यात्री ने आरपीएफ को धन्यवाद किया है।

आरपीएफ ने दी जानकारी

आरपीएफ इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश पांड्या ने बताया की आगरा कैंट प्लेटफार्म नंबर 1 पर सिपाही निरंजन की ड्यूटी थी। उज्जैनी एक्सप्रेस के आने पर एक यात्री सामान लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान उसके सूटकेस का हैंडल उसके पैरों में फंस गया। यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गया था। मौके पर मौजूद सिपाही निरंजन ने तत्काल दौड़कर यात्री का हाथ पकड़ कर उसे बाहर खींच लिया। कुछ सेकेंड की भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो जाता।

आरपीएफ के लिए रोज का काम

आरपीएफ इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश पांड्या ने बताया की सिपाही निरंजन को बहादुरी के लिए सम्मानित किया जाएगा। आरपीएफ के जवान काफी मुस्तैद रहते हैं। महीने में कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं और ज्यादातर हम यात्रियों को बचा लेते हैं।