11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

समरसता संगम आज, RSS प्रमुख मोहन भागवत को सुनने के लिए 44 ​हजार स्वयंसेवक बेताब

आगरा के सुनारी गांव में होगा समसरता संगम का आगाज

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Feb 24, 2018

Agra news, Agra news in Hindi, Latest news in Hindi, Mohan bhagwat news, RSS news, RSS chief news

आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समरसता संगम का आयोजन आज शास्त्रीपुरम के सुनारी में होगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत आज हजारों स्वयं सेवकों को वौद्धिक देंगे। बता दें कि यहां आने के लिए 44 हजार स्वयंसेवकों ने पंजीकरण कराया है। सभी स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में आएंगे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पिछले तीन दिनों से आगरा प्रवास पर हैं। 23 फरवरी को उनसे मिलने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। दोनों के बीच काफी देर तक बैठक हुई थी, जिसमें लोकसभा चुनाव, राममंदिर और सरकार के काम काज को लेकर बातचीत हुई थी।

आकर्षक और भव्य होगा समरसता संगम
सुनारी गांव में होने वाले समरसता संगम में आने वाले स्वयं सेवकों के लिए तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे सिंहद्वार से सरसंघचालक मोहन भागवत, संतगण, मातृशक्ति व अतिथिगण प्रवेश करेंगे। योगाभ्यास करने वाले स्वयंसेवकों के लिए पृथक द्वार का निर्माण किया गया है। वहीं अन्य दूसरे द्वार से भी कार्यक्रम के में पंजीकृत स्वयंसेवकों, व्यवस्थाओं में लगे बंधुगणों का प्रवेश होगा।

ये हैं व्यवस्थाएं
स्वयंसेवक बंधुओं के बैठने के स्थान को कुल 18 ब्लाॅकों में बांटा गया है। प्रत्येक ब्लाॅक में 720 स्वयं सेवक बैठेंगे साथ ही मुख्य सामने सजाई जा रही रंगोली में समरसता संगम के लोगों की इस प्रकार से रेखांकित किया गया है कि सभी को वह आसानी ने दिखाई दे जाए। साथ ही रंगों का संयोजन भी इस प्रकार से किया गया है कि कार्यक्रम का भाव भी स्पष्ट हो जाए।

तीस फुट की ध्वजा और दस फुट का मंच
कार्यक्रम में मुख्य मंच की ऊंचाई 10 फुट रखी गई है। जहां से सर संघचालक अपना बौद्धिक देंगे। पास ही ध्वज स्थापित होगा। ध्वज की उंचाई 30 फुट रखी गई है। कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए दो टीमों बनाई गई है। वाहन पार्किंग के लिए चार स्थान बनाए गए हैं। करीब सौ बसें आगरा महानगर से आएंगी। एक बस में 60 स्वयंसेवक होंगे। 40 बसें रामबाग और फतेहपुर सीकरी और फतेहाबाद नगर से आएंगी।