27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भोजन सबके लिए’ में सेवा भारती क्या करेगा, देखें वीडियो

पांच स्थानों पर भोजन वितरण किया जाएगा। यहां पर व्यस्था बनाना भी बड़ा काम है।

less than 1 minute read
Google source verification
puran dawar

puran dawar

आगरा। अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना ‘भोजन सबके लिए’ में राष्ट्रीय सेवा भारती की महती भूमिका है। भोजन वितरण का कार्य सेवा भारती के कार्यकर्ता ही करेंगे।

वितरण की व्यवस्था करेंगे

यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा भारती के अखिल भारतीय न्यासी सतीश चंद अग्रवाल ने दी। वे आगरा-दिल्ली मार्ग स्थिति त्रिवेणी फार्म हाउस पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार करने की ओर यह एक कदम है। उद्देश्य है कि भारत में कोई भूखा न रहे। पांच स्थानों पर भोजन वितरण किया जाएगा। यहां पर व्यस्था बनाना भी बड़ा काम है। यह काम करेंगे हमारे कार्यकर्ता।

समाज के सहयोग से कार्य

उन्होंने बताया कि खेरिया मोड़, बोदला सब्जी मंडी, भगवान टॉकीज चौराहा, रामबाग मोड़, सेवला चौराहा पर वैन के माध्यम से भोजन वितरण किया जाएगा। यहां कोई अव्यवस्था न फैले, स्वच्छता रहे, प्रेमपूर्वक भोजन करें, कोई कमी न रहे, इसकी चिन्ता सेवा भारती के निःस्वार्थी समर्पित कार्यकर्ता करेंगे। उन्होंने बताया कि समाज के सहयोग से इस कार्य को किया जा रहा है। मुख्य भूमिका सक्षम डावर मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी पूरन डावर की है। योजना का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल करेंगे। इस मौके पर पूरन डावर, सीए प्रमोद चौहान, सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष वीरेन्द्र वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी सुधीर गोयल आदि उपस्थित थे।