2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिंसिपल बने शातिर चोर, बेटे के साथ ट्रेनों में करते थे चोरी, स्कूल में भी की लाखों की हेराफेरी

इंटर कालेज का बर्खास्त प्रधानाचार्य चोर बन गया। वह अपने बेटे के साथ ट्रेनों में चोरी करता था। इसके बाद चोरी के सामान को कम दामों में बेचता था।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Kamta Tripathi

Jan 23, 2023

प्रिंसिपल बने शातिर चोर, बेटे के साथ ट्रेनों में करते थे चोरी, स्कूल में भी की लाखों की हेराफेरी

जीआरपी द्वारा पकड़ा गया चोर प्रिंसिपल अपने बेटे के साथ

इंटर कालेज से बर्खास्त किए गए प्रधानाचार्य ने चोरी का धंधा अपना लिया। वह अपने बेटे के साथ ट्रेनों मे चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। यात्री बनकर पिता-पुत्र ट्रेनाें में सफर करते थे। इसके बाद मौका मिलने पर सामान लेकर स्टेशन पर उतर जाता था।

रहन सहन और उच्च शिक्षित होने पर नहीं होता था शक
उच्च शिक्षित और रहन-सहन से उस पर शक नहीं होता था। वह यात्रियों को इंस्पेक्टर के रूप में अपना परिचय देता था। जीआरपी आगरा फोर्ट ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने-चांदी के जेवरात, लैपटाप समेत 12 लाख रुपये का माल बरामद किया।

छात्रवृत्ति गबन में हुआ था बर्खास्त
एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि जीआरपी ने फोर्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया। इनके नाम नरेशचंद और उसका पुत्र आर्यन हैं। पिता-पुत्र मूलरूप से सम्राट नगर सैलई पुलिया थाना रामगढ़ फिरोजाबाद का रहने वाला हैं। वर्तमान में वह देवरी रोड मधु नगर सदर आगरा में रहते हैं। आरोपी नरेशचंद ने पूछताछ में बताया कि वह एसबीएस इंटर कालेज भरथना इटावा में प्रधानाचार्य था। तैनाती के दौरान वर्ष 2012 में छात्रों की छात्रवृत्ति गबन करने के आरोप में उसको 2017 में बर्खास्त कर दिया गया।

ट्रेन में बेटे संग करने लगा चोरी
कई वर्ष तक बेरोजगार रहा। इस दौरान उसे समाज में शान और परिवार चलाने के लिए रुपए की जरूरत थी। जिसके लिए वह अलग-अलग रूट पर चलने वाली ट्रेनों में अपने बेटे आर्यन के साथ मिलकर चोरी करने लगा। वह द्वितीय श्रेणी में यात्रा करता था। उसकी कद काठी अच्छी है।

जिसके चलते वह यात्रियों को इंस्पेक्टर के रूप परिचय देता था। जिसके चलते वह ट्रेनों में चाेरी के बाद स्टेशन से सामान लेकर आसानी से निकलता था। कोई उस पर शक नहीं करता था। आरोपी ने बताया कि दो महीने पहले मरूधर एक्सप्रेस में विदेशी महिला पर्यटक का ट्राली बैग, लैपटाप समेत अन्य सामान चोरी किया था।