11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी सरकार का चार साल का रिपोर्ट कार्ड कैराना-नूरपुर की हार

समाजवादी पार्टी नेताओं ने कैराना और नूरपुर की जीत की खुशी में चलाई आतिशबाजी और बांटी मिठाई

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

May 31, 2018

samajwadi party

बीजेपी सरकार का चार साल का रिपोर्ट कार्ड कैराना-नूरपुर की हार

आगरा। कैराना और नूरपुर में भाजपा की हार के बाद समाजवादी पार्टी खेमा बेहद खुश है। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के नेतृत्व में कैराना और नूरपुर की जीत की खुशी में संजय प्लेस स्पीड कलर लैब पर मिठाई वितरण, आतिशबाजी कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

भाजपा ने किया झूठा गुणगान
महानगर अध्यक्ष वाजीद निसार ने कहा जिस तरह बीजेपी सरकार ने चार साल पूरे होने पर अपने विकास कार्यों का झूठा गुणगान किया। लेकिन, जनता ने नूरपुर-कैराना की हार दिखाते हुए बीजेपी को जिस तरह सरकार को आईना दिखाने का काम किया, जो झूठी वाह वाही बीजेपी सरकार कर रही है। वह जनता गोरखपुर, फूलपुर, कैराना, नूरपुर जैसे बड़े उपचुनाव में हराकर उन्होंने 2019 का आगाज़ कर दिया है। जनता का रुख अब बीजेपी सरकार की तरफ नहीं बल्कि विकास के रूप में है। जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कार्य कराएं। जनता ने उनके नेतृव में साथ चलने का मन बना लिया है।

जनता ने दिया करारा जवाब
जिस तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्वस्था, किसान, महिला सुरक्षा, झूठे दलित प्रेम जैसे मुददों पर विफल साबित हुई। भाजपा सरकार अपने चार साल झूठा गुणगान करने में लगी हैं। उसका जवाब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आज फिर से जनता ने पहले उनके घर में जवाब दिया और अब कैराना, नूरपुर में हुए चुनाव विधानसभा लोकसभा में जवाब देकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सही मायने में जो जवाब देकर सही आईना दिखाया। मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश की जनता का धन्यवाद करना चाहता हैं और आभार जताना चाहते हैं। जिस तरह भाजपा सरकार को उपचुनाव मे जनता ने अर्श से फर्श पर लाने का काम किया है, जिससे यह साबित हो चुका है की भाजपा का अब पतन चालू हो चुका है।

ये रहे मौजूद
महानगर अध्यक्ष वाजीद निसार, महासचिव गौरव जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, उपाध्यक्ष किशन यादव, मीना कुमारी, मुकेश यादव, अंकुर श्रीवास्तव, सतीश चाहर, भीम दिवाकर, फ़िरोज़ खान, निर्वेश शर्मा, राकेश अग्रवाल, मसरूर कुरेशी, शेषपाल यादव, बबलू शरीफ, सुरेश दिवाकर, लाला, रईस, इकबाल, शेरा एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।