
कैराना-नूरपुर उपचुनाव : रिजल्ट घोषित होते ही अखिलेश यादव का आया बड़ा बयान, भाजपाइयों मचा हड़कंप
लखनऊ. कैराना लोकसभा उपचुनाव और नूरपुर उपचुनाव में भाजपा की करारी हार हुई है। कैराना सीट पर गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने जीत दर्ज की है, वहीं नुरपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नईम उल हसन विजयी हुए हैं। नईम उल हसन ने जहां बीजेपी के निकटतम प्रतिद्वंदी को 5678 वोटों से हराया है, वहीं तबस्सुम हसन ने भीजेपी की प्रत्याशी मृगांका सिंह को करीब 49454 वोटों से मात दी है। उपचुनाव परिणाम घोषित होते ही सपाइयों में जश्न का माहौल है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए जहां विपक्ष की एकजुटता को बधाई दी है, वहीं बीजेपी पर करारा निशाना साधा है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए उपचुनाव में जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कैराना और नूरपुर की जनता को, कार्यकर्ताओं को, उम्मीदवारों को व सभी एकजुट दलों को जीत की हार्दिक बधाई। अखिलेश बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि
कैराना में सत्ताधारियों की हार उनकी अपनी ही प्रयोगशाला में, देश को बांटने वाली उनकी राजनीति की हार है। ये एकता-अमन में विश्वास करने वाली जनता की जीत व अहंकारी सत्ता के अंत की शुरुआत है।
उपचुनाव परिणाम 2019 का ट्रेलर : सपा एमएलसी
समाजवादी पार्टी से एमएलसी सुनील सिंह यादव ने मुख्यमंत्री पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि योगी जी बतौर मुख्यमंत्री विपक्ष के लिये शुभ हैं। उनके कदम जहां-जहां पड़ रहे हैं, विपक्ष की जीत तय होती जा रही है। सपा एमएलसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कैराना-नूरपुर सहित देश के कई राज्यों के उपचुनाव के रुझान बता रहे हैं कि कैराना-नूरपुर सहित देश के विभिन्न राज्यों के उपचुनाव के रुझान बता रहे हैं कि जनता जुमला, झूठ, साम्प्रदायिकता और पूंजीपतियों के पैरोकारों को उखाड़ फेंकने के लिये तैयार है। उपचुनाव के ट्रेलर से साफ है 2019 कि पिक्चर क्या होगी?
दिनेश शर्मा बोले- 2019 में जीतेगी बीजेपी
उपचुनाव में हार के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने ट्वीट ने कहा कि वह जनता के फैसले का स्वागत करते हैं। शर्मा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। इसके लिए पार्टी अलग से रणनीति बनाएगी।
Published on:
31 May 2018 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
