
Samajwadi Party
आगरा। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बूथ दस यूथ का नारा दिया है। लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर दस यूथ का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विधानसभा वार बूथ कार्यकर्ता सदस्य सम्मेलन किए जा रहे हैं। शनिवार को सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के नेतृत्व में दिनांक दक्षिण विधानसभा का बूथ एवं कार्यकर्ता सम्मेलन हरियाली वाटिका में संपन्न हुआ।
जनता घर से निकलने में भी सोच रही
महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। चौधरी वाजिद निसार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जिस तरह से जनता घर से निकलने में भी सोच रही है और इन्हीं के ठेकेदारी के लोग महिलाओं से आए दिन अवैध टिप्पणियां कस के उनका जीना दुश्वार कर रहे हैं। जंगलराज तो इन्होंने ही काम कर रखा है। आज तक ऐसी सरकार नहीं देखी जिसमें जनता की रक्षा करने वाले लोग आज भक्षक बनने को उतारू हो गए हैं। पुलिसवाले फर्जी एनकाउंटर कर रहे हैं। प्रदेश सरकार पुलिस से गलत काम करा रही है। यह सरकार मोहब्बत का संदेश देने वाली नहीं बल्कि जनता के बीच नफरत फैलाने वाली सरकार है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा समाज को बांटकर ही राजनीति की है। जो लोग श्मशान कब्रिस्तान की बात करते हैं वह कभी विकास नहीं कर सकते। डीजल पेट्रोल के मूल्य को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए वाजिद निसार ने कहा कि पहले तो केंद्र सरकार ने कहा था कि डीजल पेट्रोल की कीमतें उसके हाथ में नहीं है। लेकिन, सामने चुनाव देखा तो दाम घटा दिए। सरकार बताए कि जनता से झूठ क्यों बोल रही थी। प्रदेश की जनता का भाजपा सरकार पर अपना भरोसा नहीं रहा है। यह सरकार विकास का कोई काम नहीं कर रही सिर्फ इस फितरत में रहती है कि वोट कैसे मिले। 20 महीना हो गया है मुख्यमंत्री ने अभी कोई शिलाइन्स ही नहीं किया है। सिर्फ पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार में किए गए कामों का उद्घाटन पर उद्घाटन करने में लगी है और आगे भी 2 साल तक यही करते रहेंगे। अब जनता बदलाव चाहती है, जनता अब इनको सबक सिखाने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही है।
सम्मेलन में इनकी रही मौजूदगी
वरिष्ठ सपा नेता राहुल चतुर्वेदी, महासचिव गौरव जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, किशन यादव, मीना कुमारी, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सतीश चाहर, निर्वेश शर्मा, देवेंद्र राठौर, मसरूर कुरेशी, राकेश अग्रवाल, नीरज सिकरवार, योगेश राजपूत, शुभम शर्मा, जाकिर हुसैंन, राजू कुमार, मुकीमुद्दीन, विकाश ठाकुर, मोहित, ज़ितेन्द्र, जहांगीर, बल्लू रवि कुमार, सनी कुमार, अब्दुल, सुरेश, राकेश गुलाटी, प्रताप सिंह, सकिर, इंदु जैन, कुलदीप वाल्मीक, अमित शर्मा, भीम दिवाकर आदि मौजूद थे।
Published on:
06 Oct 2018 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
