18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता गोली खाने और जेल जाने को तैयार: रामजीलाल सुमन

-लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार एकजुट हुए सपा कार्यकर्ता-भाजपा सरकार निजीकरण की ओर, आरक्षण खत्म करने की तैयारी में नहीः रामजीलाल सुमन-हमारे लिए संसद के दरवाजे बंद हुए हैं, सड़कों के नहीः रामजीलाल सुमन

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Jul 15, 2019

ramjilal suman

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता गोली खाने और जेल जाने को तैयार: रामजीलाल सुमन

आगरा। सोमवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में समाजवादी (Samajwadi) समागम कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया। भीड़ से सूरसदन का प्रेक्षागृह खचाखच भर गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवकुमार राठौर ने की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन (Ramjilal suman) ने भाजपा (BJP) शासित केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया। सुमन ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा (BJP) सरकार निजीकरण की ओर जा रही है। सरकार द्वारा आरक्षण (Resevation) को खत्म करने की तैयारी है। किसानों (Farmers) की मासिक आय घट रही है जबकि सरकारी कर्मचारियों को 40 से 50 हजार रुपये महीने मिल रहे है। 40 प्रतिशत किसान आमदनी घटने के कारण खेती छोड़ने पर मजबूर है।
यह भी पढ़ें- बेटी के अफेयर के बारे में पता चला तो पिता ने उतार दिया मौत के घाट

भीड़ हिंसा के शिकार मुस्लिमों के साथ
श्री सुमन ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP government) में भीड़ द्वारा बेकसूर मुसलमानों को जान से मारे जाने की घटनाएं बढ़ रही है। राजस्थान और उन्नाव की घटनाओं में बेकसूर मुस्लिमों को मारा गया। सरकार मौन है। मुस्लिमों के साथ किये जा रहे अत्याचारों में समाजवादी पार्टी उनके साथ है। सुमन ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं में ताकत के साथ नया जज्बा पैदा करना है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) में अब सिर्फ उनको मान सम्मान मिलेगा जो जनता के सुख दुख में उनके साथ रहेगा। सुमन ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि पद की लालसा रखने वाले कभी पार्टी हित में कार्य नहीं कर सकते। सुमन ने बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) को गठबंधन तोड़ने का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि बसपा कार्यकर्ता यह कभी नहीं चाहता था कि सपा और उनका गठबंधन टूटे, लेकिन मायावती ने स्वयं गठबंधन तोड़कर जन भावनाओं के विपरीत कार्य किया है। इसका खामियाजा देर सवेर बसपा (BSP) को भुगतना होगा। सुमन ने कहा कि अब विपक्ष की सशक्त भूमिका में समाजवादी पार्टी सबसे आगे रहेगी।

यह भी पढ़ें- Mudiya Purnima बसों की छतों पर बैठ सफर कर रहे लोग, व्यवस्थाएं नाकाफी

कार्यकर्ताओं में भरा जोश
उन्होंने कहा कि अभी हमारे लिए संसद के दरवाजे बंद हुए हैं, न कि सड़कों के। सुमन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की अब सपा कार्यकर्ता जनता की लड़ाई सड़कों पर लड़ेगा। इसके लिए कार्यकर्ता गोली खाने से लेकर जेल तक जाने को तैयार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवकुमार राठौर ने की। संचालन कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र सिंह यादव एवं लाल सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से किया। आभार कार्यक्रम सह संयोजक हाजी अनीस खान ने किया।

यह भी पढ़ें- mudiya purnima स्नान के दौरान दो श्रद्धालु कुंड में डूबे, एक की मौत

ये रहे उपस्थिति
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रईस उद्दीन कुरैशी, अभिनव शर्मा, ममता टपलू, कार्यक्रम मीडिया प्रभारी खालिद कुरैशी, सचिन चतुर्वेदी, मुईन बाबूजी, राकेश बघेल, आशु शर्मा, अमीर सिंह फौजदार, क्षमा जैन सक्सैना, अनूप यादव, देवेंद्र राठौर, बाबा राजपाल यादव, दिवाकर गुर्जर, मानवेन्द्र बाबा, चौधरी महमूद, फिरोज खान, नीलम गुप्ता,सुभाष कुशवाह, इन्द्रदीप जैन, कुलदीप वाल्मीकि, अमित जैन, विनय मित्तल, प्रवीण महाजन, रमजान उस्मानी, पल्लवी महाजन, अमित वाष्णेय, इदरीस, रवि चौधरी, पोप सिंह, राहुल घोष, हाजी अली हसन, कुलवंत सिंह, हफीज मेव आदि की उपस्थिति उल्लेखीय रही।