2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SC ST Act के खिलाफ इस पार्टी ने उठाई ये मांग, सड़कों पर किया प्रदर्शन

एससी एसटी के खिलाफ समान अधिकारी पार्टी का सड़कों पर प्रदर्शन, सेम-डे जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट भेजा ज्ञापन

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Sep 17, 2018

saman adhikar party

saman adhikar party

आगरा। एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में उसी दिन जमानत की मांग को लेकर शहर समान अधिकार पार्टी ने सड़कों पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से मा. मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन रूपी जनहित याचिका में मांग की गई कि एससी एसटी के काले कानून में निर्दोष लोग जेल जा रहे हैं। पूरे देश की 80 प्रतिशत जनता इस एक्ट से पीड़ित हो रही है। इसलिए सर्वोच्च न्यायालय सेम-डे जमानत के आदेश पूरे देश में लागू कराए, जिससे सर्व समाज का उत्पीड़न रोका जा सके।

ये भी पढ़ें: शिवपाल सिंह यादव देंगे महागठबंधन को तंगड़ा झटका, अखिलेश ही नहीं भाजपा की भी बढ़ेगी मुश्किलें
काला कानून वापस लो, निकलो बाहर मकानों से
काला कानून वापिस लो, निकलो बाहर मकानों से-जंग लड़ो बेईमानों से, एससी एसटी एक्ट खत्म करो आदि नारों के साथ शहर अध्यक्ष लक्ष्मी स्वरूप मित्तल ने एसीएम-1 संगमलाल यादव को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट से ही उम्मीद बची है। इसीलिए हम सेम-डे जमानत की याचिका भेज रहे हैं। प्रदर्शन में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने मीडिया को बताया कि पार्टी शुरू से ही इस काले कानून का विरोध कर रही है। देश की 80 प्रतिशत जनता को जेल यातना से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से सेम-डे जमानत की मांग की है। देश में गृह युद्ध की स्थिति पैदा होती जा रही है। अगर देश अस्थिर होता है तो इसकी जिम्मेदारी केन्द्र की भाजपा सरकार और देश के प्रधानमंत्री की होगी।

ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में शहर अध्यक्ष लक्ष्मीस्वरूप मित्तल, जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, राष्ट्रीय सचिव राजीव सक्सेना, भूरा उस्मानी, ब्राह्मण परिषद के कैलाश नारायन मिश्रा, हाजी आरके उस्मानी, नेल्सन डाॅयल, सलीम खान, देशदीप शर्मा, दयाशंकर शर्मा, गोपाल सिंह चाहर, रेखा ठाकुर, रहीस सैफी, देवेश शुक्ला, ब्रजभान सिंह, सलीम उस्मानी, माया देवी, गायत्री देवी, उषा देवी, गुड्डन देवी, हरीकृष्ण शर्मा, ईदा खान आदि के साथ अन्य लोग मौजूद थे।