scriptयोगी सरकार का सख्त निर्देश SC ST ACT के खिलाफ एकजुट ना हो सवर्ण! महापंचायत रोकने को तैयार पुलिस | Saman Adhikar Party Mahapanchayat over SC ST Act in Kheragarh Agra | Patrika News
आगरा

योगी सरकार का सख्त निर्देश SC ST ACT के खिलाफ एकजुट ना हो सवर्ण! महापंचायत रोकने को तैयार पुलिस

एससी एसटी एक्ट संशोधन के लिए महापंचायत से पुलिस का धावा, 28 अक्टूबर को होगी महापंचायत, पंडित दीनदयाल धाम मंदिर में हो रही हैं महापंचायत की तैयारियां तेज

आगराOct 22, 2018 / 05:39 pm

अभिषेक सक्सेना

allahabad High court

इलाहाबाद हाईकोर्ट

आगरा। एससी एसटी एक्ट पर सवर्णों का हल्ला बोल थम नहीं रहा है। ठाकुर समाज ने जब इस एक्ट के संशोधन के विरोध में महापंचायत की घोषणा की तो योगी सरकार की पुलिस ने इस महापंचायत को होने नहीं दिया। जब कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर आगरा में इस महापंचायत में शामिल होने आए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब समाज अधिकार पार्टी 28 अक्टूबर को आगरा के खेरागढ़ में महापंचायत की रणनीति बना रही है। लेकिन, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आरोप है कि पुलिस महापंचायत को रोकने में लगी है। मंदिर में आकर सदस्यों को धमकी दी जा रही हैं।
bjp
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी ने बढ़ाईं मायावती की मुश्किलें

पुलिस पर लगाए आरोप
समान अधिकार पार्टी द्वारा एससी एसटी एक्ट के खिलाफ दीनदयाल धाम मन्दिर खेरागढ़ में महापंचायत होनी है। जिसकी तैयारी की बैठक जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा मन्दिर समिति के साथ कर रहे थे। आरोप है कि तभी सीओ खेरागढ़ वीर कुमार और इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा फोर्स के साथ मन्दिर पर आ गए। उन्होंने आते ही कहा कि आपको महापंचायत की अनुमति नहीं दी गई है। जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा का कहना है कि हमने अनुमति जिला प्रशासन से मांगी है। अनुमति देना न देना आपका काम है और कार्यक्रम करना हमारा काम है। इस पर सीओ ने कहा कि महापंचायत नहीं होगी।मन्दिर कमेटी के सदस्यों को परिसर में महापंचायत न करने की धमकी देकर पुलिस गई है।
घटना पर जताया एतराज
समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने इस घटना पर ऐतराज जताते हुए कहा कि शासन-प्रशासन, समान अधिकार पार्टी का दमन कर रहा है। पार्टी के बड़े-बड़े आन्दोलन योगी सरकार के इशारे पर रोके जा रहे हैं। प्रदेश की सरकार पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा रही है और हमारे ऊपर दमनात्मक कार्रवाई कराती है। लेकिन, पार्टी का कोई भी सदस्य डरने वाला नहीं हैं। सवर्ण, पिछड़ा एवं मुस्लिम समाज का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। महापंचायत ज़रुर होगी, यदि मन्दिर परिसर में रोक लगाई तो खेतों में टैण्ट लगाकर महापंचायत होगी और एससी एसटी एक्ट के खिलाफ ठोस रणनीति बनेगी। इस काले कानून को रोकने के लिए किसी भी स्तर के आन्दोलन को पार्टी तैयार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो