
Yogi Government
आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में तहसील स्तर पर लगाये जा रहे लाभार्थी सम्मेलनों के आयोजन के क्रम में आज विकास खण्ड फतेहपुरसीकरी एवं अकोला में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया। यहां आए लाभार्थियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभ का अनुभव साझा किया, साथ ही बताया कि सरकार की मदद से जीवन बदल गया है।
ये भी पढ़ें -
आईपीएल में सट्टा का खेल: अब एसएसपी आगरा ने बड़ी मछलियों को पकड़ने के लिए बनाया ये प्लान
यहां लगा मेला
फतेहपुर सीकरी में सम्मेलन को समापन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी विकल कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री आवास योजना, सुलभ शौचालय निर्माण तथा किसानों के कल्याण की विभिन्न योजनाओं जैसे ऋण माफी, धान क्रय, गन्ना क्रय आदि के लाभार्थियों को बुलाया गया तथा उन्होंने अपने अनुभव व उनके जीवन हुई सकारात्मक पहल के सम्बन्ध में लोगों को अवगत कराया। इसी प्रकार अकोला में लाभार्थी सम्मेलन का समापन खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें -
एक साल नई मिसाल का वितरण
लाभार्थी सम्मेलन में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक वर्ष की सरकार की उपलब्धि पर एक साल नई मिसाल नामक पुस्तक व फोल्डरों का निशुल्कः वितरण कराया गया, इसके साथ ही सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की जनता के लिए किए गये कार्यों तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित व प्रसारित किया गया।
ये भी पढ़ें -
ये भी पढ़ें -
Published on:
18 Apr 2018 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
