
shyam bohara
आगरा। सट्टा किंग (Satta Kingh) श्याम बोहरा जेल से छूटने की जुगाड़ बैठा रहा है। लेकिन, पुलिस लगातार उस पर सख्त धाराओं में कार्रवाई के लिए फाइल तैयार कर रही है। पुलिस की जांच में पता लगा है कि सट्टा किंग ने जो छह मोबाइल सिम लिए थे वे फर्जी आईडी पर लिए थे। पुलिस अब इनकी जांच कर संबंधित धाराओं को जोड़ने की कवायद कर रही है। फिलहाल श्याम बोहरा जेल में हैं और जमानत के लिए प्रयास कर रहा है। गौरतलब है कि सट्टा किंग श्याम बोहरा पिछले महीने थाना छत्ता पुलिस के हाथ लगा था। सट्टा किंग के पकड़े जाने के बाद शहर के बड़े कारोबारियों में भी खलबली मची हुई है।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: बेईमानी के धंधे में सफेदपोशों के फंस गए करोड़ों, देहात से चला रहे काला कारोबार
सिमकार्ड दूसरे की आईडी पर लिया गया
श्याम बोहरा जिन मोबाइल नंबरों से बात कर आॅनलाइन सट्टे का रैकेट चला रहा था, उनमें से एक सिमकार्ड दूसरे की आईडी पर लिया गया था। ये सिमकार्ड हाथरस के सब्जी विक्रेता की आईडी पर रजिस्टर्ड है। पुलिस जालसाजी का एक मामला दर्ज कर चुकी है। वहीं श्याम बोहरा के पास मिले दो सिमकार्ड दिल्ली की आईडी का इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों के मुताबिक सिमकार्ड की जांच के लिए पुलिस टीमें भेजी गईं थीं, जिसके बाद फर्जी पते की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस अब उन लोगों की जानकारी करने में जुटी है, जिन्होंने श्याम बोहरा को फर्जी सिमकार्ड देने में मदद की थी। नोएडा से मिली जमानत पर भी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जमानत के लिए कौन कौन लोग आए थे और क्या दस्तावेज लगाए गए थे।
शहर में श्याम बोहरा का तगड़ा नेटवर्क
सट्टा किंग श्याम बोहरा का शहर में बड़ा नेटवर्क था। बुलियन कारोबारी सुशीला चौहान के छापा भी पड़ा था। वहीं सट्टा किंग कई भाजपा नेताओं के संपर्क भी था। भाजपा के एक बड़े नेता को गिफ्ट देने में भी श्याम बोहरा ने मदद की थी। आगरा पुलिस श्याम बोहरा के सिंडिकेट को तोड़ने में जुटी हुई है।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: एसएसपी द्वारा जारी की गई सटोरियों की लिस्ट, कई नेता और बड़े लोगों के नाम हैं इसमें शामिल
Updated on:
03 Aug 2018 06:50 pm
Published on:
02 Aug 2018 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
