18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा रोग जो होता है एक को और दवा खाता है पूरा परिवार, देखें वीडियो

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के त्वचा रोग विभाग में इस समय आधे मरीज इसी बीमारी से पीड़ित हैं।

2 min read
Google source verification
Doctor

Doctor

आगरा। हम आपको एक ऐसी बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो होती तो एक को है, लेकिन दवा पूरे परिवार को खानी पड़ती है। अगर पूरा परिवार दवा नहीं खाता है तो बीमारी ठीक नहीं हो सकती है। इस बीमारी का नाम है स्केबीज यानी खुजली। इस बीमारी के कारण चिकित्सक भी परेशान हैं। इस समय तो मरीजों की भरमार है।

यह भी पढ़ें

Bitiya@work: बेटियों ने जब जाना किस तरह उन्हें मिलती हैं शहर के साथ देश दुनियां की खबरें, तो क्या था उनका रिएक्शन, देखें वीडियो

ऑपरेशन की नौबत

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के त्वचा रोग विभाग में इस समय आधे मरीज स्केबीज से पीड़ित हैं। यह बीमारी बारिश में होती है और बारिश के बाद जोर पकड़ती है। अब बारिश नहीं हो रही है, फिर भी बीमारी है कि बढ़ती जा रही है। पहली बार इस तरह की समस्या सामने आ रही है। स्केबीज के इलाज में अगर लापरवाही बरती तो प्राइवेट पार्ट पर समस्या खड़ी हो जाती है। फिर छोटा सा ऑपरेशन करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें

Bitiya@work: जब अनुषा पहुंची पापा के आॅफिस, तो घर देरी से आने की शिकायत भी हो गई दूर

इसलिए करते हैं सभी सदस्यों का इलाज

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के त्वचा रोग विभागाध्यक्ष डॉ. यतेन्द्र चाहर ने पत्रिका को बताया कि अगर स्केबीज परिवार के किसी एक सदस्य को हो गया तो सबको फैल जाता है। पीड़ित व्यक्ति जिन वस्त्रों का प्रयोग करता है, उससे पूरे परिवार को फैलने का खतरा रहता है। इसलिए हम घर के सभी सदस्यों का इलाज करते हैं, भले ही उसे बीमारी न हो। स्केबीज की समस्या रात में सोते समय अधिक होती है। बारिश का समय खत्म होने के बाद औऱ सर्दियों में ये बीमारी अधिक होती है। उन्होंने बताया कि इस रोग का तत्काल इलाज नहीं हो सकता है। मरीज को थोड़ा धीरज रखना चाहिए। धीरे-धीरे बीमारी ठीक होती है।

यह भी पढ़ें
फिलहाल बरेली के सिंघम आईपीएस मुनिराज की कुर्सी पर आंच नहीं