
आगरा। प्रथमपूज्य श्री गणेश जी के पूजन के बाद जीवनी मंडी स्थित नवनिर्मित खाटू श्याम जी मंदिर में तीन दिवसीय श्री श्याम कथा का शुभारम्भ हुआ। कथा में पहले दिन जयपुर के कथा वाचक कुमार गिर्राज ने श्याम बाबा के वंश का सम्पूर्ण वर्ण किया। राजा दुष्यंत और शकुंतला से प्रारम्भ ही कथा भीम व हिडम्बना पुत्र घटोतकक्ष के जन्म पर समाप्त हुई। कथा से पूर्व मातंगी टॉवर से बैंड बाजों संग कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा के साथ हुई शुरुआत
कलश यात्रा में बैंड बाजों के भक्तिमय संगीत पर भक्तजन झूमते गाते बाबा के मंदिर तक पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पीताम्बर व लाल रंग के परिधान पहने सिर पर कलश लिए कलश यात्रा में चल रही थीं। प्रथम दिन की कथा के यजमान भिक्की मल अग्रवाल व अमित अग्रवाल ने सर्वप्रथम पूजन किया। कथा वाचक कुमार गिर्राज ने श्याम बाबा के वंश का वर्ण करते हुए बताया कि राजा दुष्यंत व शंकुलता के पुत्र भरत के 9 पुत्र थे। लेकिन अपने पुत्रों के योग्य न होने की वजह से उन्होंने प्रजा के वीर पुरुष को अपना राज-पाठ सौपा। इनके वंशज हस्ती हुए जिनके नाम पर वर्तमानन की पुरानी दिल्ली का नाम हस्तिनापुर पड़ा। राजा शांतनु और गंगा के पुत्र भीष्म से लेकर प्रथम दिन उन्होंने घटोतकक्ष के मूरदैत्य की पुत्री कामकनकट से विवाह की कथा वा विस्तारपूर्वक वर्णन किया। शुक्रवार को खाटू श्याम जी के जन्म का वर्ण होगा, जिन्होंने 16 वर्ष की आयु में महाभारत की लड़ाई के दौरान अपने शीश का दान श्री कृष्ण भगवान को दिया था। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, मनीष गोयल, कैलाश नाथ अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजय गर्ग, रविशंकर अग्रवाल, विपिन, विकास, दिनेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजीव कुमार गर्ग, गौरव अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, दीपक अग्रवाल, नीलेश अर्पित आदि मौजूद थे।
...कलयुग का राजा खाटू नरेश
प्यारा सा मुखड़ा, घुंघराले केश, कलयुग का राजा खाटू नरेश...। श्याम बाबा के मनमोहक रूप का ऐसा संगीतमय वर्णन हो तो भला कौन भक्त भक्ति में डूबे बिना रह सकता है। साथ में तालियों की ध्वनि और बाबा के जयकारे। कुछ ऐसा ही नजारा था जीवनी मंडी स्थित श्याम बाबा के मंदिर में आयोजित भजन संध्या का। सर्वप्रथम आज के कीर्तन के यजमान प्रवीन अग्रवाल (राजामंडी वाले) ने पूजन किया। इसके उपरान्त गमेश आराधना के साथ प्रारम्भ हुआ बाबा की महिला का कीर्तन। दिल्ली के भजन गायक शीतल पांडे ने भक्ति के ऐसे सुर बिखेरे कि भक्तजन न सिर्फ साथ में सुर मिलाने को बल्कि झूमने को भी विवश हो गए। 23 फरवरी को कोलकाता के भजन गायक रोहित शर्मा (जिम्मी) भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे।

Published on:
22 Feb 2018 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
