
shyam bohara
आगरा। तेजतर्रार आईपीएस अफसर अमित पाठक ने सट्टेबाजों के रैकेट को तोड़ने का जो काम किया है। उससे शहर ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों के सट्टेबाजों में भी हड़कंप मचा हुआ है। श्याम बोहरा ने जिन 67 सट्टेबाजों के नाम पुलिस को बताए हैं। उसके बाद जरायम के इस धंधे में खलबली मची हुई है। आलम ये है कि रविवार को छोटे मोटे सट्टे के खिलाड़ी भी इस खेल से बचते दिखे। पुलिस टीम सभी 67 लोगों के खिलाफ सबूत जुटाने में जुटी हुई है।
आठ जुलाई को पकड़ा था श्याम बोहरा
गौरतलब है कि सट्टा किंग श्याम बोहरा थाना छत्ता क्षेत्र में एसयूवी से घूम रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा था। पुलिस ने कड़ी पूछताछ करने के बाद सट्टा किंग को जेल भेजा। लेकिन, इससे पहले एसएसपी अमित पाठक ने उससे कई राज उगलवाए। श्याम बोहरा से की गई पूछताछ में नामजद अभियुक्त श्याम वोहरा, वत्सल, राखी वोहरा, प्रतीक वोहरा, कौशल सब्बरवाल, शैलेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, चंद्रेश अंकल के अलावा 67 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए हैं। इन सभी को सटटे के काम में लिप्त होना बताया है।
सर्विलांस के जरिए सबूत जुटाने की तैयारी में पुलिस
सट्टा किंग द्वारा दिए गए नामों के साथ मोबाइल नंबर की सूची भी पुलिस को मिली है। सूत्र बताते हैं कि मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया गया है। सर्विलांस के जरिए जल्द ही इन सट्टेबाजों पर गिरफ्तारी का शिकंजा कसा जाएगा। जो नाम अभी जाहिए हुए हैं, उनमें से कई ऐसे हैं जो सफेदपोशों के शार्गिद हैं।
नेताओं में मची खलबली
सट्टा किंग द्वारा बताए गए नामों के बाद कुछ भाजपा नेता भी अपनी गर्दन बचाने की फिराक में जुट गए हैं। सूत्र बताते हैं कि सट्टा किंग द्वारा इन नेताओं के नाम भी पुलिस को दिए गए हैं। लेकिन, पुलिस पुख्ता सबूतों के आधार पर ही कार्रवाई करने की योजना बना रही है।
Published on:
22 Jul 2018 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
