
Smart City
आगरा। स्मार्ट सिटी, अमृत योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन को लेकर अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार डॉ. रामशंकर कठेरिया की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में बैठक हुई। बैठक में आगरा में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कराए गए कार्यों की प्रगति का अनुश्रवण व समीक्षा की गई। अध्यक्ष द्वारा बैठक में प्राप्त सुझावों के अनुरूप अमल व क्रियान्वयन सुनिश्चित कर स्मार्ट सिटी बनाए जाने में सभी के सहयोग व प्रयास पर बल दिया गया।
ये जानकारी की गई प्राप्त
बैठक में अध्यक्ष व जनप्रतिनिधिगण द्वारा विभिन्न योजनाओं में अब तक हुए कार्याे तथा उस पर व्यय की गई धनराशि के बारे में से पूछताछ की गई। साथ ही मांग की गई कि एक सप्ताह में व्यय सहित किए गये कार्यो की सूची जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाए तथा भविष्य में कराये जाने वाले कार्यो को सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाकर व उनका भी सुझाव प्राप्त कर धनराशि व्यय की जाए। बैठक में अमृत योजना के अन्तर्गत बनाये जा रहे पार्को की देख भाल हेतु स्थानीय स्तर पर कमेटी बनाकर कराए जाने, कुछ पार्क नगर-निगम के माध्यम से संरक्षित कराये जाने तथा प्रस्तावित किए गए 10 पार्कों के अतिरिक्त कुछ और पार्क चयन करने पर विशेष बल दिया गया।
ये भी पढ़ें - ईद-उल-फितर को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक, जारी हुए ये आदेश
ये रहे मौजूद
बैठक में आयुक्त के राममोहन राव, जिलाधिकारी गौरव दयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर महापौर नवीन जैन, विधायकगण जीएस धर्मेश, जगन प्रसाद गर्ग , योगेन्द्र उपाध्याय , सांसद प्रतिनिधि रामेश्वर सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Published on:
07 May 2018 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
