28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएन मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा का हाल पहुंचा केन्द्र सरकार तक

भाजपा विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कहा- सुपर स्पेशिएलिटी के लिए फैकल्टी उपलब्ध कराएं, खुद आकर देखें।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Jun 24, 2019

Dr Harshvardhan

एसएन मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा का हाल पहुंचा केन्द्र सरकार तक

आगरा। देश के तीन प्राचीनतम मेडिकल कॉलेज में से एक है एस.एन. मेडिकल कॉलेज। चिकित्सीय दृष्टि से इसकी महत्ता है, लेकिन वर्तमान में दुर्दशा है। इस सबके बीच मेडिकल कॉलेज का अपग्रेडेशन चल रहा है। सुपरस्पेशिएलिटी विभाग खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आगरा दक्षिण से भाजपा विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने इस बारे में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को अवगत कराया। मांग की कि आगरा आकर एस.एन.मेडिकल कॉलेज की प्रगति की प्रक्रिया का अवलोकन खुद करें।

यह भी पढ़ें- यूपी में एंटी रोमियो स्क्वायड फेल, कोचिंग से लौट रही युवती से छेड़छाड़, अगवा करने की कोशिश

केन्द्र सरकार ने दिया है 120 करोड़ का अनुदान
भाजपा विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से उनके दिल्ली स्थित आवास पर एस.एन. मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशिलिटी विभाग खोले जाने के सन्दर्भ में वार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार को मानव जीवन की सबसे प्रथम आवश्यकता चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना होना चाहिये। इस ओर मोदी-योगी सरकार अग्रसर है। सन् 2018 में मोदी-सरकार ने एस.एन. मेडिकल कॉलेज को ‘‘प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’’ के अन्तर्गत आच्छादित करते हुए उस मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशिलिटी विभाग खोलने की अनुमति प्रदान करते हुए 120 करोड़ का अंशदान स्वीकृत कर दिया। योगी सरकार ने 80 करोड़ रुपया का प्रदेश अंशदान स्वीकृति किया जा चुका है। एस.एन. मेडिकल कॉलेज के अपग्रेडेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। इस हेतु नया भवन तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- नाली सफाई को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष,कई लोग घायल, देखें वीडियो

सही उपचार मिल सकेगा
भाजपा विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को एस.एन. मेडिकल कॉलेज में प्रारम्भ किये गये कार्यों की प्रगति के निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया है। इस योजना के अन्तर्गत कार्डियो, न्यूरो, कैंसर, यूरो आदि के जो नये विभाग खोले जायेंगे, उसके लिये पर्याप्त विशेषज्ञ फैकल्टी का प्रबन्ध भी किये जाने की माँग की है. जिससे गंभीर रोगों से ग्रस्त आगरा और आसपास क्षेत्र के रोगियों को यही उपचार मिल सके।