
Agra News
Agra News: आगरा के दयालबाग क्षेत्र में एक पिता ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि युवक के बेटे ने ही अपने पिता को हनी ट्रैप में फंसाने का प्रयास किया है। बेटे ने पिता का मोबाइल नंबर अपरिचित महिलाओं को दे दिया। पिता ने महिलाओं की काल रिकार्डिंग पत्नी को सुनाई। आरोप है कि साजिश में पत्नी भी पुत्र के साथ साजिश में शामिल थी। पुत्र ने अपनी मां से रिकार्डिग हासिल कर उन्हें ब्लैकमेल किया।
बेटा पहले से करता है अपराध, घर में करता है चोरी
गायत्री अपार्टमेंट, दयालबाग निवासी मनोज उपाध्याय ने पुत्र अपार शर्मा और पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि लाड़-प्यार ने पुत्र अपार को बिगाड़ दिया। उसकी हरकतों का विराेध करने पर मारपीट करता है। मनमाफिक खर्चा नहीं मिलने पर घर के जेवरात आदि चोरी करने लगा।
खर्चे अधिक होने के कारण उन्हें पूरा करने के लिए घर में ही चोरी करता है। उसने अपनी मां के साथ मिलकर मोहम्मदपुर मनुहान ग्रीन कॉलोनी में एक जमीन को सस्ते दामों में बेच दिया। जैसे ही उन्हें जमीन के बारे में पता चला और उन्होंने बेटे से पूछा तो वह उनसे मारपीट करने लगा और फिर अपनी मां लेकर हाथरस चला गया।
बेटे ने कई महिलाओं को बांटा पिता का नंबर
पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचने के बाद मनोज ने बताया कि उनके बेटे ने पैसे हड़पने के लिए उनका मोबाइल नंबर कई शातिर महिलाओं को दे दिया है। वो महिलाऐं उन्हें फोन करके हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश कर ब्लैकमेल का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने इसकी पूरी रिकॉर्डिंग कर ली है। लेकिन बेटे ने मां से रिकॉर्डिंग लेकर उसे वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया है। अब इन्ही रिकॉर्डिंग्स का सहारा लेकर वो ब्लैकमेल कर रहा है और पैसे की डिमांड कर रहा है।
पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की, उनके आदेश पर अभियोग दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा सर्वेश कुमार ने बताया कि विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
25 May 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
