28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित पाठक ने किए ऐसे काम कि सदा रहे चर्चा में, मुरादाबाद के SSP बनाए गए, जोगेन्द्र कुमार अयोध्या से आगरा आए

अमित पाठक के तबादले से हर कोई हैरान है। हां, कुछ नेता जरूर खुश होंगे। अमित पाठक ने आगर में ऐसा काम किए हैं कि सदा याद किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jun 08, 2019

SSP Agra Amit Pathak

SSP Agra Amit Pathak

आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित (एसएसपी) पाठक का तबादला हो गया है। उन्हें मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है। एसएसपी अयोध्या जोगेन्द्र कुमार को आगरा का एसएसपी बनाया गया है। अमित पाठक के तबादले से हर कोई हैरान है। हां, कुछ नेता जरूर खुश होंगे। अमित पाठक ने आगर में ऐसा काम किए हैं कि सदा याद किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

मथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में शराब मफिया को दिया ‘2 करोड़ 28 लाख’ का फटका

अमित पाठक ने किए काम

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) लखनऊ के एसएसपी पद से स्थानांतरित होकर आए अमित पाठक ने 23 सितंबर, 2017 को एसएसपी आगरा के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। अपने पौने दो साल के कार्यकाल में एसएसपी अमित पाठक सुर्खियों में रहे। उन्होंने पुलिस महकमे में हेलमेट की शुरूआत की। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम शुरू करते हुए पुलिसकर्मियों पर मुकदमे दर्ज कराए। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। चौराहों के 30 मीटर के दायरे को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। बिजलीघर चौराहे को टेम्पो वालों के आतंक से मुक्ति दिलाई। यातायात की दुरावस्था देखने के लिए उन्होंने आगरा शहर के साइकिल से चक्कर लगाए। भीषण गर्मी के बावजूद उन्होंने कई थानों को साइकिल से निरीक्षण किया। इस कारण वे खास लोकप्रिय हुए। आगरा के सबसे बड़े सटोरिये श्याम वोहरा को जेल भेजा। श्याम वोहरा प्रत्येक पुलिस वाले को अपना गुलाम बनाक रखता था, लेकिन अमित पाठक के आगे उसकी एक न चली। कोई सिफारिश भी काम न आई। अमित पाठक ने कूड़ा जलाने वालों पर सख्ती दिखाई। जुर्माना भी वसूला। वैसे यह काम नगर निगम का है।

यह भी पढ़ें

BIG NEWS: वन विभाग की टीम पर फिर हमला, खनन माफियाओं ने कर दी फायरिंग, देखें वीडियो

जोगेन्द्र कुमार रहे हैं अध्यापक

एसएसपी अयोध्या जोगेंदर कुमार को एसएसपी आगरा बनाया गया है। वे 2007 बैच के आईपीएस हैं। मूलरूप से बाडमेर (राजस्थान) के रहने वाले जोगेंदर कुमार पीजी करने के बाद 2006 तक शिक्षक रहे हैं। उनका 2007 में आईपीएस में चयन हुआ। आईपीएस बनने बाद उन्होंने आगरा में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। यहीं अब वे एसएसपी बनकर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

ट्विंकल हत्याकांड: तस्वीरों के साथ पढ़िए मानवीयता को तार तार कर देने वाला घटनाक्रम