27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

STF के एनकाउंटर में गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय ढेर, पुलिस कस्टडी में कोर्ट से हुआ था फरार

फरार 50 हजार के इनामी बदमाश विनय श्रोत्रिय को STF की टीम ने आज सुबह एनकाउंटर में मार दिया। पेशी के दौरान विनय फरार हुआ था।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Sanjana Singh

Jan 11, 2023

vinay_2.jpg

बुधवार सुबह सिकंदरा इलाके में अकबर रोड पर STF की टीम ने उसे घेर लिया था। इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई। बचाव में चलाई गोली विनय श्रोत्रिय के सीने में लग गई। एनकाउंटर के बाद पुलिस विनय को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

43 से ज्यादा मुकदमें दर्ज, पेशी के दौरान जेल से फरार
गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय फिरोजाबाद के लाइन पार थाना क्षेत्र का रहने वाला था। उसे 13 जुलाई 2022 को जिला जेल से दीवानी में पेशी पर लाया गया था। विनय अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस पर 43 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे। पुलिस ने विनय पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर, 50 हजार का था इनामी
एसटीएफ प्रभारी एसपी राकेश यादव ने बताया, “इस बदमाश को हम कई दिनों से ट्रैक करने की कोशिश कर रहे थे। बुधवार सुबह सूचना मिली कि यह बदमाश अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर सिकंदरा गांव की तरफ किसी से मिलने जा रहा है। जिसके बाद एसटीएफ और थाना पुलिस ने इसका पीछा शुरू किया और इसे अकबर रोड पर घेर लिया।

खुद को घिरा देख दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो श्रोत्रिय ढेर हो गया, वहीं इसका साथी फरार होने में सफल रहा। पुलिस अब पूरे इलाके में नाकेबंदी कर इसके फरार साथी की तलाश कर रही है।”

यह भी पढ़ें-रायबरेली में ढाबे पर पलटा डंपर, 5 लोगों की मौत

2016 में दरोगा को मारी थी गोली
विनय श्रोत्रिय पर पहला मुकदमा 2013 में पचोखरा थाने में दर्ज किया गया था। इसके बाद उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हुए। 2016 में फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र में विनय ने दरोगा राजवीर को गोली मारकर घायल कर दिया था। 2018 में विनय श्रोत्रिय के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।

पिस्टल और बाइक बरामद
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया, “विनय के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।”