
दलित हो रहे टोरंट पॉवर के उत्पीड़न के शिकार, पीड़ितों के लिए प्रशासन करेगा विशेष सुनवाई
आगरा। एक ओर सरकार गरीबों के घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी ओर टोरंट पॉवर द्वारा लोगों के घरों में हजारों के बिली भेजे जा रहे हैं। गरीबों के घरों में हजारों रुपए का बिजली के बिल भेजने के बाद जब बिलों को दुरुस्त कराने की बात कही गई तो असिस्मेंट के नाम पर हजारों रुपए निकाले गए। टोरंट पॉवर दलितों का शोषण कर रही है। टोरंट पॉवर के खिलाफ शुक्रवार को सपोर्ट इंडिया संस्था के अध्यक्ष के साथ सैकड़ों पीड़ित लोग जिला प्रशासन के पास शिकायत करने पहुंचे। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आगामी दस दिसम्बर को विशेष बैठक कर इसका निस्तारण कराया जाएगा।
दस दिसम्बर का मिला आश्वासन
शुक्रवार को टोरंट पॉवर के विरुद्ध जनता के उत्पीड़न और शिकायत को लेकर सपोर्ट इंडिया के अध्यक्ष सुरेश चंद सोनी एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग एडीएम सिटी से मिले। एडीएम सिटी ने 10 दिसंबर को टोरंट पॉवर के अधिकारियों को तलब किया है, जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी, टोरंट पॉवर के अधिकारी, पुलिस अधिकारी और उपरोक्त संगठनों के नेताओं के बीच की वार्ता होगी। जिसकी अध्यक्षता एडीएम सिटी करेंगे। इस बैठक में 50 पीड़ित भी मौजूद रहेंगे जो आदेश 50 पीड़ितों के लिए होगा, वहीं आदेश सभी पीड़ितों पर लागू होगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान जाटव महापंचायत के अध्यक्ष रामवीर सिंह कर्दम, उपाध्यक्ष मुकेश कल्यान, महासचिव अनिल कुमार सोनी, अशोक बाबा, रॉकी भाई, कपिल नीलम, कुलदीप सिंह और वीर वाल्मीक ग्रुप के प्रमुख श्रीकांत चौहान, मुस्लिम यूथ लीग के आता हुसैन, एम, एरहबर, सपोर्ट इंडिया की शालू गौतम मौजूद थे।
Published on:
07 Dec 2018 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
