17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजमहल समेत सभी स्मारकों में 18 अप्रैल को प्रवेश फ्री, जानें वजह

Taj Mahal Entry Free अब मुफ्त में ताज का दीदार कीजिए। इसके साथ ही आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारक फ्री में देखिए। जी, कोई भी शुल्क नहीं अदा करना होगा। यह आदेश भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने जारी किया है। कुछ हैरान हो गए होंगे।

2 min read
Google source verification

अब मुफ्त में ताज का दीदार कीजिए। इसके साथ ही आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारक फ्री में देखिए। जी, कोई भी शुल्क नहीं अदा करना होगा। यह आदेश भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने जारी किया है। कुछ हैरान हो गए होंगे। तो हकीकत यह है कि, यह नई व्यवस्था सिर्फ 18 अप्रैल के लिए ही रहेगी। क्योंकि 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इसलिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पर्यटकों को एक तोहफा दिया है। इस तोहफे के तहत, 18 अप्रैल को सभी स्मारकों को निशुल्क करने का आदेश जारी किया गया है। इससे ताजमहल देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 250 और विदेशी पर्यटकों को 1,300 रुपए नहीं देने होंगे।

फतेहपुर सीकरी में फोटो प्रदर्शनी

विश्व धरोहर दिवस पर पर्यटको को धरोहरों के प्रति जागरुक करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने 18 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी में फोटो प्रदर्शनी लगाएगा। साथ ही बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम करेगा। सभी स्मारकों पर पर्यटकों को जागरुक करने वाले बैनर लगाए जाएंगे। जिनमें स्मारकों को न खुरचने, नाम न लिखने, पत्थरों को नुकसान न पहुंचाने की अपील की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Post Office : खुशखबर, पोस्ट आफिस में नई सुविधा, अब क्यूआर कोड से कर सकेंगे भुगतान

स्मारक संरक्षण के लिए किया जाएगा जागरुक

अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने कहा कि, हमारी धरोहरों को सहेजने और विरासतों को बचाने के लिए नई पीढ़ी को संदेश देना है, इसलिए स्मारकों में विश्व धरोहर दिवस पर निशुल्क प्रवेश किया जा सकेगा। बच्चों को स्मारकों के संरक्षण के प्रति जागरुक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अब मोबाइल से बुक कर सकेंगे पार्किंग स्पेस, इस ऐप को कर लें डाउनलोड जानें किस शहर में मिलेगी यह सुविधा

व्यू प्वाइंट का टिकट सिर्फ 50 रुपए हुआ

ताजमहल के महताब बाग के पास ताज व्यू प्वाइंट से शुक्रवार को दीदार करने के लिए को शुल्क नहीं दिया जाएगा। यह पूरी व्यवस्था हर शुक्रवार को फ्री होगी। आगरा विकास प्राधिकरण ने ताज व्यू प्वाइंट को हर शुक्रवार को टिकट से मुक्त कर दिया है। साथ ही अन्य दिनों में लगने वाले शुल्क में भी कमी की है। व्यू प्वाइंट का टिकट शाम से रात तक 200 रुपए का था, जिसे घटाकर 50 रुपए कर दिया है।

ताज व्यू प्वाइंट निशुल्क

आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि, विश्व धरोहर दिवस पर ताज व्यू प्वाइंट को निशुल्क किया गया है। इस महीने 15, 22 और 29 अप्रैल को ताज व्यू प्वाइंट से निशुल्क दीदार किया जा सकेगा। महताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट से ताज बेहद करीब से दिखता है।