22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजमहल की सुरक्षा में सेंध, ड्रोन मिलने से सनसनी

ताजमहल के यलो जोन में ड्रोन दिखाई दिया

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Dec 29, 2017

taj mahal, taj mahal security, drone, cisf, taj mahal central park, cisf security in taj mahal, etmaudaola police, thana etmaudaola, etmaudaola police station, agra police, up police, yellow zone, taj mahal yellow zone

drone

आगरा। कुछ दिन पहले ही ताजमहल के यलो जोन में ड्रोन दिखाई दिया था, जिसका पुलिस कोई पता नहीं लगा सकी थी। लेकिन, शुक्रवार को यमुना में ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ड्रोन मिलने की खबर से ताजमहल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। शुक्रवार को ताजमहल बंद होने के चलते पर्यटक मौजूद नहीं थे। ताजमहल के पास ड्रोन उड़ाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।

यमुना की तलहटी में पड़ा मिला ड्रोन
ताजमहल के पास यमुना की तलहटी में शुक्रवार को ड्रोन पड़ा मिला। इस ड्रोन को एक युवक ने पुलिस को सौंपा तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई। बीते 27 दिसंबर को सुबह ताजमहल के रॉयल गेट पर ड्रोन दिखाई दिया था। ड्रोन कई मिनट तक रॉयल गेट पर मंडराता रहा था और इसके बाद गायब हो गया। इसकी जानकारी होते ही सीआईएसएफ के अधिकारियों में खलबली मच गई। पुलिस भी ड्रोन की तलाश में जुटी रही, लेकिन ड्रोन नहीं मिल सका। पुलिस ने दक्षिणी गेट सहित ताजमहल के आस पास के क्षेत्र को खंगाला था। शुक्रवार को एक युवक ड्रोन को लेकर थाना एत्माउददौला पहुंचा। युवक ने पुलिस को बताया कि मेहताब बाग में यमुना की तलहटी में एक गड्ढ़े में ड्रोन पड़ा हुआ था। उसने ड्रोन को गड्ढ़े से निकाल लिया। ड्रोन से ताज की सुरक्षा में सेंध लगाने की यह पहली घटना नहीं है।

कई घंटे पुलिस ने पूछताछ की, बावजूद नहीं मिला कुछ
ताजमहल पर ड्रोन के उड़ने के बाद सीआईएसएफ और पुलिस ने कई घंटे तक आस पास के क्षेत्र में चेकिंग की थी। होटलों में ठहरे विदेशी पर्यटकों से भी पूछताछ की गई थी। लेकिन, ड्रोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी।

नो फ्लाई जोन की श्रेणी में आता है ताजमहल
सुरक्षा के लिए ताजमहल नो फ्लाई जोन है। यहां हवाई जहाज सहित किसी भी चीज के उड़ान की अनुमति नहीं है। ताजमहल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं।