8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ताज महोत्सव 2024 में अबकी बार होगा खास हॉट एयर बलून ,गर्ल्स बाइक रैली का ले सकेंगे आनंद

ताजमहोत्सव 2024 के लिए बाॅलीवुड सिंगर लगभग फाइनल हो गए हैं। इस बार ताजमहोत्सव में श्रीवल्ली फेम अंकित तिवारी, मशक्कली फेम तुलसी कुमार के साथ ही जावेद अली की आवाज का जादू चलेगा।

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Anand Shukla

Feb 07, 2024

taj_mahorasav_2024.jpg

ताजनगरी में 17 फरवरी से ताज महोत्सव शुरू हो रहा है। हॉट एयर बलून के साथ ताज महोत्सव का शुभारंभ होगा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 18 और 19 फरवरी को सूर सरोवर, कीठम में पक्षी प्रेमियों का सेमिनार, बर्ड वाचिंग, फोटोग्राफी, इको टूरिज्म वर्कशॉप आदि कार्यक्रम कराने पर विचार किया गया। 24-25 फरवरी को ताज व्यू गार्डन में पुष्प प्रदर्शनी, फ्लॉवर शो, कार रैली, 25-26 फरवरी को काइट फेस्टिवल, यमुना आरती आदि के उपयुक्त स्थल चयन के निर्देश दिए।

आगरा के मार्बल, जरी, कारपेट चांदी आभूषण तथा आर्टिफिशियल ज्वैलरी, मथुरा की पोशाक, तुलसी माला सहित मंडल के उत्पादों के साथ साथ प्रदेश के सभी जनपदों के ओडीओपी के स्टॉल लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कश्मीरी कारपेट व शाल, जयपुर, गुजरात की मिनी पेंटिंग जैसे सभी उच्च गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की स्टॉल लगाए जाने के संबंधित को निर्देश दिए।

गर्ल्स बाइक रैली ले सकेंगे आनंद
मंडलायुक्त माहेश्वरी रितु की अध्यक्षता ताज महोत्सव 2024 आयोजन की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त लघु सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से गर्ल्स बाइक रैली 17 फरवरी को प्रस्तावित है, उन्होंने तिथियों में यूपी पुलिस परीक्षा का आयोजन होने के दृष्टिगत 19 फरवरी को तिथि संशोधन करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने बैठक में ताज महोत्सव में हॉट बैलून लगाए जाने की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि 22 फरवरी से हॉट एयर बैलून स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में अनिश्चितकालीन धरने पर आज बैठे किसान, कल होगा संसद का घेराव

काइट फेस्टिवल, यमुना आरती के होंगे आयोजन
मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 17 फरवरी को महोत्सव शुभारंभ के दिन से हॉट एयर बैलून शुरू कराए जाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने होटल ट्री में आगरा बियोंड ताज सेमिनार 15- 16 फरवरी पर विचार किया गया तथा सेमिनार की थीम निर्धारण के निर्देश दिए। 18 व 19 फरवरी को सूर सरोवर, कीठम में पक्षी प्रेमियों का सेमिनार, बर्ड वाचिंग, फोटोग्राफी, इको टूरिज्म वर्कशॉप आदि के साथ साथ 24-25 फरवरी को ताज व्यू गार्डन में पुष्प प्रदर्शनी, फ्लॉवर शो, कार रैली, 25-26 फरवरी को काइट फेस्टिवल, यमुना आरती के आयोजन होंगे ।

शिल्प, कला, संस्कृति और व्यंजन के उत्सव ताज महोत्सव में इस बार रफ्तार का रोमाच भी देखने को मिलेगा। 19 फरवरी को ताज बाइक रैली और 24-25 फरवरी को ताज कार रैली का आयोजन होगा। टाइम स्पीड डिस्टेंस (टीएसडी) फार्मेट में होने वाली रैली के लिए पजीकरण प्रक्रिया चल रही है। बाइक रैली और कार रैली अब तक ताज महोत्सव से पूर्व या उसके बाद होती रही है। महोत्सव में नए आकर्षण जोड़ने को रैली महोत्सव के दौरान ही कराई जाएगी। 19 फरवरी को अटल उद्यान (सेल्फी प्वाइट आइ लव आगरा) से बाइक रैली का फ्लैग आफ किया जाएगा। पहले बाइक रैली का आयोजन 16 फरवरी को प्रस्तावित किया गया था। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों से मंत्रणा के बाद बाइक रैली का दिन बदल दिया गया।

वहीं, कार रैली के आयोजन स्थल और उसके रूट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टीएसडी फार्मेट की कार रैली में प्रतिभागियों को रूट के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है। रैली में इस बार विंटेज कार व विंटेज दोपहिया वाहनों को शामिल करने पर भी विचार किया गया था, लेकिन यह संभव नहीं हो सका है। मोटर स्पोटर्स क्लब के चेयरमैन राममोहन कपूर ने बताया कि ताज कार रैली में 50 प्रतिभागियों का लक्ष्य रखा गया है। पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। बाइक रैली के दिन में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें: सपा और आरएलडी में दरार की 'अफवाहों' पर शिवपाल की आई प्रतिक्रिया, बोले- बीजेपी कर रही गुमराह

कई तरह के लगेंगे स्टॉल
मंडलायुक्त ने आगरा के मार्बल, जरी, कारपेट चांदी आभूषण तथा आर्टिफिशियल ज्वैलरी, मथुरा की पोशाक, तुलसी माला फिरोजाबाद की चूड़ी सहित उत्पादों के साथ साथ प्रदेश के जनपदों के ओडीओपी के स्टॉल लगाने की व्यवस्था की जाएगी साथ ही कश्मीरी कारपेट व शाल, जयपुर, गुजरात की मिनी पेंटिंग जैसे उच्च गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की स्टॉल लगेगी। मंडलायुक्त ने कार्यक्रमों के स्थान, समय, कलाकार आदि का संपूर्ण विवरण को तैयार कर इन्विटेशन कार्ड, ब्रॉशर आदि की समीक्षा की बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा आदि।

ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
ताजमहोत्सव 2024 के लिए बाॅलीवुड सिंगर लगभग फाइनल हो गए हैं। इस बार ताजमहोत्सव में श्रीवल्ली फेम अंकित तिवारी, मशक्कली फेम तुलसी कुमार के साथ ही जावेद अली की आवाज का जादू चलेगा। इसके साथ ही सलमान अली, स्वाति मिश्रा, जस्सी, मोनाली ठाकुर, ओसमान मीर प्रस्तुति देंगे। संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र का कहना है कि सूरसदन में बाहर के कलाकारों द्वारा नाटकों की प्रस्तुति दी जाएगी।


आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट