
आगरा के एक स्कूल की छात्राओं ने टीचर पर गंदी बात करने का आरोप लगाया है।
UP News: आगरा में एक स्कूल के छात्राओं ने टीचर की घिनौनी हरकत का खुलासा किया है। आरोप है कि छात्राओं से मास्टर साहब गंदी-गंदी बाते करते हैं और उनके सोने वाले कपड़े के बारे में पुछते हैं। जब छात्राओं ने घर पर इसकी जानकारी दी तो परिजन शिकायत करने स्कूल पहुंच गए। आरोप है कि शिक्षक ने अभिभावक के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की। स्कूली छात्र-छात्राओं की शिकायत पर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने को कहा है।
मामला बाह ब्लॉक के बड़ा गांव के स्कूल का है। यहां छात्र–छात्राओं ने एक टीचर पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि स्कूल के एक शिक्षक उनके साथ गंदी बातें करते हैं। कहते हैं सुनाओ रात में क्या पहनती हो। सोने के समय क्या किया? सुबह क्या किया?
परिजनों से अभद्रता
एक छात्र ने बताया, "मरे नाम के अंत में "शु" शब्द आता है। मास्टर साहब पूरे स्कूल के सामने मुझे "सुसू" नाम से बुलाते हैं। इसकी जानकारी मैंने अपने परिजनों को दी। जब मेरे पिता शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो टीचर ने कुछ न बिगाड़ पाने की धमकी दी और थप्पड़ मारे।
एसडीएम ने कही ये बातें
जब मेरी मां बीच-बचाव कराने आई तो टीचर ने उसके साथ भी गाली-गलौच की। इसके बाद सभी बच्चे उनके साथ एसडीएम के कार्यालय पर पहुंचे। टीचरों और छात्रों की बात सुनने के बाद एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
Updated on:
19 Sept 2023 08:23 am
Published on:
19 Sept 2023 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
