20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में मास्टर साहब ने छात्राओं से की ‘गंदी बात’, पूछे अश्लील सवाल

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा के स्कूल में गुरु-शिष्य परंपरा तार-तार होते दिखी। यहां की छात्राओं का आरोप है कि स्कूल टीचर ने गंदी बात की। जब विरोध किया तो मारपीट कर गाली-गलौज की।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Aman Pandey

Sep 19, 2023

teacher talks dirty to girl students in school

आगरा के एक स्कूल की छात्राओं ने टीचर पर गंदी बात करने का आरोप लगाया है।

UP News: आगरा में एक स्कूल के छात्राओं ने टीचर की घिनौनी हरकत का खुलासा किया है। आरोप है कि छात्राओं से मास्टर साहब गंदी-गंदी बाते करते हैं और उनके सोने वाले कपड़े के बारे में पुछते हैं। जब छात्राओं ने घर पर इसकी जानकारी दी तो परिजन शिकायत करने स्कूल पहुंच गए। आरोप है कि शिक्षक ने अभिभावक के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की। स्कूली छात्र-छात्राओं की शिकायत पर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने को कहा है।

मामला बाह ब्लॉक के बड़ा गांव के स्कूल का है। यहां छात्र–छात्राओं ने एक टीचर पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि स्कूल के एक शिक्षक उनके साथ गंदी बातें करते हैं। कहते हैं सुनाओ रात में क्या पहनती हो। सोने के समय क्या किया? सुबह क्या किया?

परिजनों से अभद्रता
एक छात्र ने बताया, "मरे नाम के अंत में "शु" शब्द आता है। मास्टर साहब पूरे स्कूल के सामने मुझे "सुसू" नाम से बुलाते हैं। इसकी जानकारी मैंने अपने परिजनों को दी। जब मेरे पिता शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो टीचर ने कुछ न बिगाड़ पाने की धमकी दी और थप्पड़ मारे।

एसडीएम ने कही ये बातें
जब मेरी मां बीच-बचाव कराने आई तो टीचर ने उसके साथ भी गाली-गलौच की। इसके बाद सभी बच्चे उनके साथ एसडीएम के कार्यालय पर पहुंचे। टीचरों और छात्रों की बात सुनने के बाद एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।