6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाईलैंड की युवती ने सुसाइड नोट में लिखा, हिंदू रीति रिवाज से किया जाए अंतिम संस्कार, अस्थियों को यमुना में विसर्जित

2018 में भारत आई अंचलि ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 18, 2020

aaaa.jpg

आगरा। मौत कहां किस का दामन थाम ले, किसी को नहीं पता। थाईलैंड की अंचलि की मौत की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। 2018 में भारत आई अंचलि ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली। वह ताजगंज के एक स्पा सेंटर में काम करती थी। अंचलि की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों को सूचना दी, लेकिन अंचलि के परिजनों ने आने में असमर्थता जताई। इसके बाद पुलिस अब अंचलि का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें - चालान से बचना है तो जल्दी से अपने पुराने वाहनों में लगवाएं High Security नंबर प्लेट, घर बैठे करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

सुसाइट नोट में लिखा...
थाईलैंड की अंचलि ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके शव को जलाया जाए और उसकी अस्थियां यमुना में विसर्जित कर दी जाएं। अंचलि की इस इच्छा को जानकर सभी हैरान है। उधर थाना पुलिस ने अंचलि के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी। परिजनों ने भारत आने में असमर्थता जताई, यह जानकारी पुलिस को दूतावास से मिली।

ये भी पढ़ें - िन्नरों ने यूपी पुलिस के जवान को बताया जीवन का मूल्य, ऐसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, जरूर देखें ये वीडियो

2018 में आई थी आगरा
थाईलैंड की रहने वाली अंचलि 2018 में आगरा आई थी, उसके बाद यहां वह थाना ताजगंज स्थित हेरिटेज अपार्टमेंट में किराए के मकान में रहने लगी। वह यहां एक स्पा सेंटर में काम करती थी। दो दिन पहले उसका शहव फ्लैट में पड़ा मिला। बेड के पास ही बिना रैपर की गोलियां पड़ी मिलीं। सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या का कारण आर्थित तंगी बताई। सीओ सदर विकास जयसवाल ने बताया कि अंचलि के परिचित युवक संदीप को वारिस बनाया जाएगा। वह उसके साथ स्पा सेंटर में काम करता था।