पहला मामला बटेश्वर क्षेत्र का है, जहां 4 जून को एक युवक की शादी पिनाहट क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी। युवक के मुताबिक, मंगलवार आधी रात तक वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में था। लेकिन देर रात जब युवक सोकर उठा, तो देखा कि उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी। घर में तलाश करने पर पाया कि दरवाजा बाहर से बंद था, और महिला का कहीं पता नहीं था।
युवक ने बताया कि दुल्हन ने घर में रखे 15,000 रुपये, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान समेट कर भाग गई। जाते समय उसने घर में बाहर से ताला लगा दी। जब पत्नी के मायके फोन किया, तो वहां से बताया गया कि लड़की वहां भी नहीं आई है। इस पर युवक ने रिश्तेदारी में भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। युवक ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है। पुलिस ने आरोपी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है और जांच का भरोसा दिया है।
दूसरा मामला थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव फतेहपुरा का है। पीड़ित दूल्हे ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि उसकी शादी दो जून 2025 को पूर्वी दिल्ली क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया। आठ जून को सुबह तीन बजे वह मायके जाने की बात कहकर घर से चली गई। तब से वह नहीं लौटी है।
दूल्हे के अनुसार पत्नी के शादी से पहले प्रेम संबंध हैं। ससुराल पक्ष ने उसको धोखा दिया है। पीड़ित ने बताया कि शादी के नाम पर ससुराल पक्ष ने 50 हजार रुपये नकद और कोर्ट मैरिज कराने के लिए एक लाख रुपए मांग की थी। उससे धोखाधड़ी की। उत्पीड़न किया गया। इंस्पेक्टर अछनेरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
Published on:
12 Jun 2025 10:24 am