
अब जिला, तहसील पंचायत चुनाव की तैयारी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा (Agra ) यूपी के आगरा की यह घटना आपकाे तुगलकी फरमान की याद दिला देगी। अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव जखा में पंचों ने प्रेमी युगल को मुंह काला करके घुमाने की सजा सुना दी। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका को जूते की माला पहनाई गई और दाेनाें का मुंह काला करके उन्हे जूते भी मारे गए। इतना ही नहीं बाद में दाेनों का गांव में जुलूस भी निकाला गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है। मामला साेशल मीडिया ( social media ) पर वायरल ( video viral ) हाेने के बाद पुलिस ने पंचों समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घटना गांव महुअर के मजरा गांव जखा की बताई जा रही है। इसी गांव के रहने वाली एक विवाहित महिला के गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध थे। बात उजागर होने पर महिला के घर क्लेश हाे गया। महिला का पति उसे लेकर शहर में ताजगंज के तोरा चौकी क्षेत्र में रहने लगा। पिछले सप्ताह महिला अचानक गायब हाे गई। गांव में रह रहा उसका कथित प्रेमी भी लापता हाे गया। शुक्रवार की सुबह प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर गांव में पहुंचा और उसे अपने घर ले जाने लगा।
गांव लाेगाें ने इस बात का विराेध कर दिया। इसी काे लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई। आरोप है कि पंचायत में मौजूद पंचों ने फरमान सुनाया कि दोनों को जूते की माला पहनाकर मुंह काला किया जाए और पूरे गांव में जुलूस निकाला जाए। इसी बीच किसी ने यह मांग रखी कि प्रेमी का सिर भी मुंडवा दिया जाए ताकि लोग इस सजा से सबक ले सकें। इसके बाद भीड़ में शामिल लोगों ने पहले दोनों को जूतों की माला पहनाई फिर उनके चहरे पाेत दिए। महिला और उसके प्रेमी के सिर पर पांच-पांच जूते भी लगवाए गए। दाेनाें काे गांव में घुमाया गया और वीडियो भी बनाया गया।
गांव के ही किसी युवक ने घटना की वीडियो काे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो पुलिस तक पहुंच गया ताे पुलिस ने मामला दर्ज किया। करीब 48 सेकेंड के वीडियो में एक युवक महिला के चेहरे से जबरन घूंघट हटा रहा है। इसके बाद प्रेमी प्रेमिका के चेहरे पर कालिख पोत दी जाती है। बाद में उनके सिर पर जूते मारे जाते हैं। वीडियो में कई लोग दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान भी वीडियो में दिखाई दे रह है।
इंस्पेक्टर अछनेरा उदयवीर मलिक का कहना है कि वीडियो मिलने पर घटना की जानकारी हुई। जिस गांव में घटना हुई वह गांव किरावली चौकी क्षेत्र में आता है। मुकदमा लिखा गया है जल्द आराेपियाें की गिरफ्तारी की जाएगी।
Updated on:
06 Feb 2021 05:51 pm
Published on:
06 Feb 2021 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
