9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आगरा के इस सवा सौ साल पुराने मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, घंटे हो गए चोरी

जब पूजा के लिए मंदिर के पट खुले, तो भक्तों के होश उड़ गए।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 18, 2017

Theft in Chamunda Devi Temple

Theft in Chamunda Devi Temple

आगरा। चोरों का आतंक दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। आगरा के मलपुरा क्षेत्र स्थित अजीजपुर के मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने इस मंदिर से घंटे चोरी कर लिए। सोमवार को जब पूजा के लिए मंदिर के पट खुले, तो भक्तों के होश उड़ गए। श्रद्धालुओं की सूचना पर मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश है।

यहां का मामला
आगरा ग्वालियर रोड स्थित रोहता पर चांमुण्डा मैया का भव्य मन्दिर बना हुआ है। आस पास के गांव के लोग मन्दिर में पूजा करने आते हैं। मन्दिर की मान्यता है कि घंटा चढ़ाने से लोगों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। जिसकी वजह से इस मन्दिर में हजारों रुपए कीमत के घंटे लगे हुए हैं। रविवार रात चोरों ने मन्दिर को अपना निशाना बना लिया। वे मन्दिर से 21 किलो का घंटा चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह पांच बजे जब ग्रामीण पूजा करने के लिए मन्दिर परिसर में आए, तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर आ गए। उन्होंने देखा कि मन्दिर से घंटा गायब है।

यहां से भी चोरी हुआ घंटा
वही थाना मलपुरा के गांव अजीजपुर पुरानी आबादी में स्थित सवा सौ साल पुराने पथवारी मैया के मन्दिर से भी चोर रविवार रात को 11 किलो का पीतल का घंटा चोरी कर ले गए है। दोनों जगह हुईं वारदातों से ग्रामीणों तथा क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होने कहा है कि हिन्दू संस्कृति से छेड़छाड़ बर्दाशत नहीं की जाएगी। क्षेत्र में जुआ होने के कारण हारने वाले जुआरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जुआरियों के कारण ही क्षेत्र में अराजकता का माहौल बना हुआ है, लेकिन इस ओर मलपुरा पुलिस का कोई ध्यान नहीं है। जिसकी वजह से चोरों के हौसले बढ़ गए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावानी दी है कि अगर क्षेत्र में दोबारा ऐसी घटना हुईं तो वे सडक पर उतर कर मलपुरा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे।

ग्रामीणों ने की ये मांग
ग्रामीणों ने मलपुरा पुलिस से क्षेत्र में हो रहे जुए को बंद कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है कि जुआ बंद होने से क्षेत्र में हो रही लूट और चोरी की वारदातें थम जाएंगी। मांग करने वालो में पूर्व प्रधान बिहारी लाल लक्ष्मी नारायण, सोबरन, विजेन्द्र, राजू, विनोद, महेन्द्र, अनिल, सनी, पिन्टू, रंजीत आदि ग्रामीण हैं। मामले में एसओ मलपुरा रमेश भारद्धाज ने बताया है कि पुलिस रात को गस्त करती है। क्षेत्र में हो रहे अपराध को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।