30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होम स्टे में सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार आरोपियों से हुए बड़े खुलासे

आगरा में एक आलीशान घर को किराए पर लेकर उसमें देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। इस मामले में अब और नए खुलासे हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Shivmani Tyagi

Mar 08, 2024

crime.jpg

crime news

आगरा के ताजगंज रिच होम स्टे गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो और आरोपियो के गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक इस मामले में महिला समेत छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियों ने युवती को शराब पिलाकर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई थी कि पुलिस करीब डेढ़ साल से इन लोगों के चंगुल में थी। वीडियो का डर दिखाकर युवती से धंधा करवाया जा रहा था।


ताजनगरी फेस-2 में रिच होम स्टे नाम से एक घर रवि नाम के युवक ने 45 हजार रुपये महीना में किराए पर लिया हुआ था। इस घर में बाहरी लोग स्टे किया करते थे। 10 नवंबर 2023 को एक युवती इस होम स्टे से चीखती हुई बाहर निकली थी। उसके सिर में कांच की बोतल मारी गई थी जिसकी वजह से खून बह रहा था। बाहर भाग रही थी इस लड़की को कुछ युवक जबरन खींचकर अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

इस मामले में जितेंद्र, रवि राठौर, देव किशोर, सोनू, अशोक, मनीष कुमार और सोनू को नामजद किया गया था। बाद में कुछ और नाम सामने आने पर पुलिस ने जितेंद्र, रवि राठौर, मनीष कुमार, देव किशोर, अंकुश और रिया को जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियो के गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने पूछताछ में और भी चौंकाने वाले खलासे किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब कुछ अन्य लोगों पर भी गाज गिरेगी।