
Firing
आगरा। थाना मंटोला क्षेत्र में दो सगे भाई अपने घर में बिजली फिटिंग करा रहे थे। उसी दौरान पड़ोसी वहां आ गया। बताया गया है कि पड़ोसी का कहना था कि बिजली फिटिंग उसकी दीवार पर कराई जा रही थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पड़ोसी ने दोनों भाइयों में गोली मार दी। सूचना मिलते ही एसएसपी बबलू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
ये है पूरा मामला
थाना मंटोला के मोहल्ला घटिया मामू भांजा का रहने वाला नजीर अपने घर की सीढ़ियों पर बिजली की लाइन की फिटिंग करा रहा था। बताया गया है इस दौरान पड़ोसी फईम पक्ष के लोग आ गए। पड़ोसी का आरोप था कि फिटिंग उसकी दीवार पर कराई जा रही है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान फईम पक्ष के लोगों ने गोली चला दी। घटना में नजीर और उसके भाई नजीब को गोली लगी है।
आरोपी फरार
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही आस पास के थानों के पुलिस बल के साथ एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपियों की तलाश के लिए दबिश देना शुरू कर दी है। वहीं घायलों को उपचार के लिए एसएन अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
Published on:
01 Aug 2019 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
