27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unique Gifts Idea फ्रेंडशिप-डे स्पेशल: दोस्तों को यूनिक गिफ्ट देकर इस दिन को बनाएं खास

5 अगस्त को है फ्रेंडशिप-डे, यहां देखें ऐसे Unique Gift Ideas जो फ्रेंडशिप-डे को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Aug 04, 2018

friendship day

friendship day

रविवार यानी 5 अगस्त को फ्रेंडशिप डे है। वैसे तो friendship day का चलन पश्चिमी देशों से शुरू हुआ था, लेकिन कुछ सालों से भारत में इसका क्रेज काफी बढ़ गया है। हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। अगर आप इस साल अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप-डे को यादगार बनाना चाहते हैं तो हम आपको देने जा रहे हैं कुछ ऐसे unique gift ideas जिसे आपके दोस्त कभी भुला नहीं पाएंगे।

कॉफी मग पर बनवाएं वर्ड क्लाउड
अपने खास दोस्त के रोजमर्रा में बोले जाने वाले शब्दों को किसी डायरी पर लिख लें। जैसे तू नहीं सुधरने वाली, लव यू यार वगैरह वगैरह। आपको वो शब्द लिखने हैं जिन्हें वो अक्सर आपसे या किसी से बात करते समय बोलती है। उन शब्दों का संग्रह कॉफी मग पर प्रिंट करा लें। यकीन मानिए उसमें काफी कुछ ऐसा होगा जिसे पढ़ने के बाद वो बहुत हंसेगी। साथ ही ये भी समझ जाएगी कि आपकी जिंदगी में वो कितनी अहमियत रखती है।

मैमोरी बुक देकर बताएं रिश्ते की अहमियत
आप अपनी दोस्त के लिए मैमोरी बुक भी तैयार कर सकती हैं। उसके बचपन से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें लें और कुछ अपने साथ वाली तस्वीरें लें। उसके बाद कलर्ड मोटे पेज पर उन तस्वीरों को लगाएं और साथ में हर तस्वीर का कैप्शन लिखें। कवर पेज पर अपनी और उसकी साथ वाली तस्वीर लगाएं। सबसे पीछे के पेज पर वो लिखें जो आप उसके बारे में सोचते हैं।

टाइल्स पर बनाएं फोटोफ्रेम
मार्केट से एक टाइल्स का बड़ा पीस लेकर उसपर अपने फ्रेंड की फोटो का कोलॉज प्रिंट करवा सकती हैं। साथ में अपनी फीलिंग्स का नोट भी उस पर पब्लिश करवाएंगी तो उसे अच्छा लगेगा।

फोटो कैलेंडर बनवाएं
अपने दोस्त की उसके खास दोस्तों के साथ कुछ फोटो इकट्ठी करें। फिर एक टेबिल कैलेंडर पब्लिश कराएं। हर महीने के पेज पर एक नई फ्रेंड के साथ तस्वीर लगाएं। यकीन मानिए इस गिफ्ट को देखकर वो बहुत खुश होगी।

खाने के लिए कुछ स्पेशल बनाएं
यदि आपकी दोस्त को आपके हाथ की कोई खास चीज पसंद है तो फ्रेंडशिप-डे के दिन वो चीज उसके लिए बनाएं। इससे आपकी दोस्त बहुत खुश होगी। इसके अलावा आप उसके वर्कप्लेस या घर पर कार्ड, बुके, केक आदि भी भिजवाकर उसे सरप्राइज दे सकती हैं।