
आगरा। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव को गोली मारने वाले अधिवक्ता मनीष शर्मा जिदंगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। आगरा के बाद अधिवक्ता को गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया है कि मनीष शर्मा की हालत में कोई खास सुधार नहीं हैं। वहीं अस्पताल से भी अभी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। बताया ये गया है कि मनीष शर्मा को आइसीयू में वेंटीलेटर के सहारे रखा गया है। इलाज शुरू होने के बाद भी कोई सुधार नहीं नजर आया। उनका पल्स रेट भी ठीक नहीं है।
स्थिर है हालत
अधिवक्ता मनीष शर्मा को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पांच दिन से मनीष शर्मा की हालत जस की तस बनी हुई है। सूत्रों की मानें तो मनीष शर्मा को अभी तक होश नहीं आया है। चिकित्सक उनके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि आगे इलाज यानि सर्जरी की जा सके। बताया ये भी गया है कि मनीष शर्मा अभी भी खतरे में हैं।
ये थी घटना
दीवानी परिसर में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर साथी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने हत्या कर दी थी। इसके बाद मनीष शर्मा ने अपनी कनपटी में भी गोली मार आत्महत्या का प्रयास किया था। मनीष शर्मा की हालत सीरियस बनी हुई है। 13 जून को मनीष शर्मा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में पुलिस टीम उन्हें लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों की टीम ने पहले सर्जरी की बात कही थी लेकिन हालत ऐसी नहीं है कि सर्जरी की जा सके।
Published on:
18 Jun 2019 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
