9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दरवेश यादव हत्याकांड: गोली मारने वाले मनीष शर्मा का जानिये क्या है हाल, यहां चल रहा इलाज

मनीष शर्मा को आइसीयू में वेंटीलेटर के सहारे रखा गया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jun 18, 2019

आगरा। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव को गोली मारने वाले अधिवक्ता मनीष शर्मा जिदंगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। आगरा के बाद अधिवक्ता को गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया है कि मनीष शर्मा की हालत में कोई खास सुधार नहीं हैं। वहीं अस्पताल से भी अभी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। बताया ये गया है कि मनीष शर्मा को आइसीयू में वेंटीलेटर के सहारे रखा गया है। इलाज शुरू होने के बाद भी कोई सुधार नहीं नजर आया। उनका पल्स रेट भी ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें - 35 किलोमीटर की दूरी साथ में तय करने के लिये ये सुंदर लड़कियां लेती हैं महज 200 रुपये, इस तरह चल रहा ये बड़ा धंधा...

murder Case" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/18/11_8-m_1_4700173_835x547-m_4724295-m.jpg">

स्थिर है हालत
अधिवक्ता मनीष शर्मा को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पांच दिन से मनीष शर्मा की हालत जस की तस बनी हुई है। सूत्रों की मानें तो मनीष शर्मा को अभी तक होश नहीं आया है। चिकित्सक उनके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि आगे इलाज यानि सर्जरी की जा सके। बताया ये भी गया है कि मनीष शर्मा अभी भी खतरे में हैं।

ये भी पढ़ें - इस तरीके से खाया आम, तो हो सकती है मौत, यकीन न हो तो पढ़ लें ये खबर

ये थी घटना
दीवानी परिसर में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर साथी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने हत्या कर दी थी। इसके बाद मनीष शर्मा ने अपनी कनपटी में भी गोली मार आत्महत्या का प्रयास किया था। मनीष शर्मा की हालत सीरियस बनी हुई है। 13 जून को मनीष शर्मा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में पुलिस टीम उन्हें लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों की टीम ने पहले सर्जरी की बात कही थी लेकिन हालत ऐसी नहीं है कि सर्जरी की जा सके।

ये भी पढ़ें - पुलिस की इस प्लानिंग से अपहरणकर्ताओं के उड़े होश, अपहरण करने के बाद एलआईसी अधिकारी के पुत्र को रास्ते में भी छोड़ना पड़ गया..