
आगरा। जाति और धर्म का बंधन तोड़कर प्रेम विवाह करने वालों के लिए बड़ी खबर है। अब सरकार अंतर्जातीय या अंतधार्मिक विवाह करने वालों को सुरक्षा प्रदान करेगी। इस संबंध में शासन ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। आगरा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454402771 भी जारी किया गया है। ऐसे किसी भी मामले में नवयुगल इस नंबर पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकता है।
पुलिस करेगी पूरी मदद
गृह विभाग के सचिव भगवान स्वरूप की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब कोई भी प्रेमी युगल खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करेगा। आदेश में सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसी क्रम में आगरा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454402771 जारी किया गया है। अगर अंतर्जातीय या अंतधार्मिक विवाह करने वाले प्रेमी युगलों को कोई परेशान करता है, तो वे जारी हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत पर पुलिस प्रेमी युगल की पूरी मदद करेगी।
Published on:
30 Oct 2019 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
