
आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो में बंपर नौकरियां निकली गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। यूपी मेट्रो द्वारा आगरा और कानपुर के लिए तकनीकी व गैर तकनीकी 183 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 दिसंबर कर दिया गया है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
यूपी मेट्रो की ओर से जारी सूचना के अनुसार सहायक प्रबंधक ( सिविल इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एंड ट्रांसमिशन, वित्त, मानव संसाधन, जनसंपर्क), अवर अभियंता ( सिविल, इलैक्ट्रिकल, सिग्नल एंड ट्रांसमिशन) और जनसंपर्क सहायक के पदों पर भर्तियां की जानी हैं।
ये है उम्र सीमा
इन भर्तियों के लिए उम्र सीमा 21 से 28 वर्ष रखी गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग के लिए पांच साल तक की छूट होगी। भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी। आवेदन भी ऑनलाइन किए जा सकेंगे। भर्ती से संबंधित सभी जानकारी यूपी मेट्रो की वेबसाइट upmetrorail.com से ली जा सकती है।
Published on:
23 Dec 2019 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
