12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घने बाजार में घोड़ों पर दिखेगी यूपी पुलिस, इसलिए जारी हुआ ये आदेश

ये आदेश व्यापारी सुरक्षा समिति द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 07, 2018

UP police

UP police

आगरा। घने बाजार में उत्तर प्रदेश पुलिस घोड़ों पर दिखाई देगी। ये आदेश व्यापारी सुरक्षा समिति द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद जारी किया गया है। इस नई व्यवस्था के लागू होने से घने बाजार में यातायात व्यवस्था में तो सुधार होगा ही, साथ ही छोटे मोटे लेनदेन के दौरान होने वाले विवाद से भी निपटा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें - बंद कमरे में दो युवतियों के साथ पकड़े गए चार युवक, हालत थी ऐसी कि पुलिस की शर्म से झुक गईं नजरें

दिए गए थे सुझाव
एक जुलाई 2018 को व्यापारी सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए सुझावों पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी टीएस सिंह, एसपी प्रोटोकाॅल एवं सर्किल आॅफीसर, छत्ता रितेश कुमार सिंह द्वारा आगरा मण्डल व्यापार संगठन द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने पर बधाई दी है। आगरा मण्डल व्यापार संगठन के संस्थापक गोविन्द अग्रवाल ने कहा है कि अधिकारियों ने यातायात को सुधारने के लिए भरे बाजारों में व्यवस्था सुधार के लिए हाॅर्स राइडिंग पुलिस की ड्यूटी लगाने पर तथा व्यापारियों के आपसी लेन-देन में उत्पन्न हुए विवादों को निपटाने के लिए व्यापारी सुरक्षा सैल काउसिंल के वाद-विवादों को निपटारे का प्रयास करेगी।

ये भी पढ़ें - एबीवीपी स्थापना दिवस पर इस बार पर्यावरण संरक्षण का देने जा रहा संदेश


ये भी होगा बड़ा बदलाव
आगरा मण्डल व्यापार संगठन के संस्थापक गोविन्द अग्रवाल ने बताया कि पुलिस अधकारियों द्वारा जल्दी ही नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरान्त बाजारों में सड़क पर रखने वाले सामान को जब्त करने की कार्रवाई भी प्रारम्भ करेगी। श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि व्यापारियों का पैसा अगर कोई पार्टी भुगतान नहीं कर रही है तथा भुगतान करने में परेशान कर रही है, तब वह पूर्व की भाॅंति व्यापारी सुरक्षा समिति के सहयोग से लेन-देन कराया जायेगा। संगठन के सदस्य चरनजीत थापर, बब्बू साहनी, कपिल मोहन अग्रवाल आदि ने पुलिस की नेक पहल पर बधाई दी है।

ये भी पढ़ें - अब जयपुर से आगरा सिर्फ एक घंटा, सप्ताह में चार दिन आएगी फ्लाइट