
up bus
बरेली। डग्गामार वाहनों से सफर करने को मजबूर ग्रामीण इलाके के लोगों को सरकार राहत देने जा रही है। परिवहन निगम अब बरेली परिक्षेत्र के 18 नए रुट पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। 445 किलोमीटर के इन नए रुट पर बस चलने से 552 गांवों तक पहली बार सरकारी बस पहुंचेगी। परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने इस पर मुहर लगा दी है । अब जल्द ही इन रूट पर बसों के संचालन के लिए परिवहन निगम आरटीओ से परमिट लेगा । इसके लिए आवेदन किया जा रहा है और जल्द ही गांव के लोगों को ये सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। शुरुआती दौर में इन रुटों पर मिनी बस चलाई जाएंगी। इसके तहत विभिन्न रुट पर 46 बसें चलाई जाएंगी।
इन रुट पर चलेंगी बस
मीरगंज-सहोड़ा-शीशगढ़
धनेटा-शेरगढ़
रिठौरा-खाईखेड़ा
नवाबगंज-बिजोरिया
कल्यानपुर-कुड़रा-कोठी
भोजीपुरा-अभयपुर-अगरास
आंवला-वगरैन-बिसौली
जादोपुर-शाही-धनेटा
नवाबगंज-बहेड़ी वाया कुंडरा कोठी
बदायूं में यहां चलेंगी बसें
उसावां-लिलवां
वजीरगंज-कुंवरगांव-विजयगला
वजीरगंज-बिल्सी
उझानी-बिल्सी
जरीफनगर-इस्लामनगर-रसूलपुर कलां
पीलीभीत के इन रूटों पर होगा फायदा
पीलीभीत-घुंघचाई
पीलीभीत-अमरिया
पीलीभीत-कलीनगर वाइफरकेशन
पीलीभीत-भिकारीपुर-मझोला
पीलीभीत-जहानाबाद-कुडराकोठी-रिछा बहेड़ी
हजारों लोगों को होगा फायदा
नए रुट पर बसें चलने से परिक्षेत्र के 179 गांवों को सीधा फायदा मिलेगा जबकि 380 ऐसे गांव के लोग भी लाभान्वित होंगे जो सड़क से 1.5 किलोमीटर की दूरी है । अब इन रूटों पर बस सुविधा शुरू हो जाने से यहां रहने वाले हजारों ग्रामीणों को फायदा मिलेगा।
Published on:
23 Aug 2018 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
