8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Weather: मॉनसून फिर होगा मेहरबान, यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार

UP Weather: यूपी में मॉनसून की सक्रियता कम होने से गर्मी और उमस से परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों में अच्‍छी बारिश की संभावना है।

आगरा

Prateek Pandey

Jul 16, 2024

UP Weather
Weather in UP

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।

17 और 18 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

यूपी के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश में एक बार फिर मौसम में काफी बदलाव दिखाई देने के आसार हैं। अगले दो दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद भी की जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। बाकी के दिनों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना हैं।

मानसून टर्फ का दक्षिण की ओर खिसकना बना कारण

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून टर्फ का दक्षिण की ओर खिसकने से यूपी में मानसून की सक्रियता कम हुई है। हालांकि मध्य भारत में अच्छी बारिश हो रही है। अगले चार से पांच दिनों में मानसून टर्फ के अपने सामान्य स्थिति में आने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: विश्व प्रसिद्ध मुड़िया मेला कल, पांच दिन तक लगा रहेगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश के इलाकों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है। आज रात के लिए सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में थोड़ी बहुत बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है। 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।