UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।
यूपी के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश में एक बार फिर मौसम में काफी बदलाव दिखाई देने के आसार हैं। अगले दो दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद भी की जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। बाकी के दिनों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना हैं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून टर्फ का दक्षिण की ओर खिसकने से यूपी में मानसून की सक्रियता कम हुई है। हालांकि मध्य भारत में अच्छी बारिश हो रही है। अगले चार से पांच दिनों में मानसून टर्फ के अपने सामान्य स्थिति में आने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश के इलाकों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है। आज रात के लिए सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में थोड़ी बहुत बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है। 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।
Updated on:
16 Jul 2024 08:27 pm
Published on:
16 Jul 2024 08:26 pm