उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग जेल वार्डर संवर्ग सेवा नियमावाली-2016 के तहत ये भर्तियां कराएगा। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष सूर्य कुमार शुक्ला के मुताबिक 2000 ग्रेड पे के 2311 पदों के लिए 21 दिसंबर से 30 जनवरी के बीच आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, ई-चालान, डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु 18 से 22 वर्ष और महिलाओं के लिए 18 से 25 वर्ष रखी गई है। 10वीं और 12वीं के समकक्ष योग्यता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं।