23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में गलनभरी सर्दी के चलते दी गई बच्चों को बड़ी राहत, पांच जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित, इन स्कूलों में जारी हुआ नया आदेश

ताजनगरी में पारा पहुंचा 4.5 डिग्री, शुक्रवार को बर्फीली हवाओं के चलते ठिठुरने को मजबूर हुए लोग।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Dec 28, 2019

आगरा। ताजनगरी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में गलनभरी सर्दी का प्रकोप जारी है। पहाड़ों पर बफबारी के कारण पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश बर्फीली हवाओं के साथ कड़ाके की सर्दी में ठिठुर रहा है। शुक्रवार रात आगरा का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया। सर्दी का प्रकोप देखते हुए मिशनरीज स्कूल समेत तमाम स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी 2020 तक के लिए घोषित किए जा चुके हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भी बाकी स्कूल व कॉलेजों को 28 दिसंबर को बंद रखा है और 29 दिसंबर को रविवार है। इस कारण विद्यालय अब 30 दिसंबर को खुलेंगे।

यह भी पढ़ें:UP Weather Alert: शीतलहर के बाद अब होगी झमाझम बारिश, 31 दिसंबर को बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज

आगे बढ़ायी जा सकती हैं छुट्टियां
बता दें कि आगरा में सर्दी के कहर के चलते 19 दिसंबर से स्कूल व कॉलेज बंद हैं। वहीं लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए प्रशासन भी स्कूल की छुट्टियों को लगातार बढ़ा रहा है। यदि सर्दी के हालात ऐसे ही रहे तो प्रशासन इन छुट्टियों को आगे भी बढ़ा सकता है।

आगरा में पारा पहुंचा 4.5 डिग्री
वहीं शुक्रवार को आगरा प्रदेश का तीसरा सबसे सर्द शहर रहा। आगरा में न्यूनतम तापमान 4.5 पहुंच गया। सुबह के समय कोहरा छाया रहा। दोपहर में धूप निकली, लेकिन बर्फीली हवाओं के चलते ठिठुरन कायम रही। अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री नीचे 14.5 डिग्री दर्ज किया गया।