आगरा। यह तो आप जानते ही होंगे कि आगरा में एक वीआईपी रोड है। हवाई अड्डे पर आने वाले विशिष्टजनों को जब ताजमहल आना होता है तो इस रोड की आभा देखते ही बनती है। सभी दुकानें बंद कर दी जाती हैं। यातायात रोक दिया जाता है। सड़क को जनशून्य कर दिया जाता है। फिर लम्बा काफिला निकलता है शान से। ऐसे रोड का क्या हाल है, यह बताने के लिए ये वीडियो देखिए।
यह भी पढ़ें
मंदिर में छह साल की मासूम से रेप, दुराचारी को न भगवान का डर सताया, न कानून का
मैनहोल को ऐसे ढका गया
वीआईपी रोड पर मैनहोल पिछले छह दिन से खुला पड़ा था। इस पर पत्थर रख दिए हैं। मैनहोल के पास ही कूड़ादान रख दिया गया है। परिणाम यह है कि जरा सा चूकने पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। कैला कोल्ड स्टोरेज से लेकर होटल रेडिसन ब्ल्यू तक यही हाल है। कोई देखने वाला नहीं है। आपको बता दें कि ताजमहल की ओर जाने वाले वीआईपी इसी मार्ग से निकलते हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा आ रहे हैं, इस बात की भी किसी को चिन्ता नहीं है।
यह भी पढ़ें
जानिए ऐसा क्या हुआ कि शिवपाल को छोड़कर मुलायम पहुंच गए अखिलेश के खेमे में