
एसएसपी के भ्रष्टाचार मुहिम का पुलिसवालों ने निकाला तोड़, पुलिसचौकी के बाहर गुर्गों की दबंगई
आगरा। भ्रष्टाचार रोकने के लिए एसएसपी अमित पाठक ने आगरा में बड़ी मुहिम शुरू की थी। भ्रष्टाचार के आरोप में उन्होंने कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया और कईयों को लाइन हाजिर किया। एसएसपी अमित पाठक की पुलिसिंग को देखकर कई थानों में सुधार भी हुआ। लेकिन, हाल के कुछ दिनों में अवैध वसूली के वीडियो वायरल होने के बाद भी कई पुलिसकमियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वाहनों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हो रहा है आगरा के थाना मलपुरा के ककुआ पुलिस चौकी का। हालांकि पुलिस ने अब वाहनों से वसूली का नया तरीका इजाद कर लिया है। अब पुलिसकर्मी सीधे वाहनों से पैसे नहीं ले रहे हैं बल्कि गुर्गों से वसूली करा रहे हैं।
पुलिस चौकी के बाहर गुर्गों का खौफ
ये वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है जो आगरा ग्वालियर रोड का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना मलपुरा के ककुआ पुलिस चौकी के पास ईंटों से भरा ट्रैक्टर गुजर रहा है। ईंटों से भरा ट्रैक्टर जब पुलिस चौकी के बैरियर से गुजरता है तो फौरन एक लडका ट्रैक्टर के पास पहुंचता है। जैसे ही लड़का ट्रैक्टर के पास पहुंचता है ट्रैक्टर पर बैठा युवक उसके हाथ में कुछ थमा देता है और ट्रैक्टर वहां से गुजर जाता है। लेकिन, गौर से देखने पर पता लगता है कि ट्रैक्टर पर बैठे युवक द्वारा इस युवक को रुपये थमाए थे, जो हाथ में पकड़े देखे जा सकते हैं। ये वीडियो ककुआ पुलिस चौकी के ठीक सामने का है। यहां दो युवक बैठे हैं जो वाहनों से ऐसे ही वसूली करते हैं। सूत्रों के मुताबिक इन्हें चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों का संरक्षण प्राप्त है। जो रकम ये वाहनों से वसूली कर वसूलते हैं उसे पुलिसवालों तक पहुंचाने का काम इनका है।
पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में
थाना मलपुरा के ककुआ पुलिस चौकी पर हो रही अवैध वसूली पर पुलिस की लचर कार्यप्रणाली सामने आती है। एसएसपी की भ्रष्टाचार मुक्त पुलिस महकमे की मुहिम को ककुआ चौकी पर वसूली करते ये युवक पलीता लगा रहे हैं।
Updated on:
02 Aug 2018 11:23 am
Published on:
02 Aug 2018 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
