
IMD Today Weather Latest Update: मिगजौम तूफान के चलते अब यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बीते कुछ दिनों से बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। इसके चलते प्रदेश के तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा गया है। वहीं IMD ने अगले दो दिन यानी 6 और 7 दिसंबर को बारिश की चेतावनी जारी की है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आ रहा बदलाव
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य क्षोभमंडल में अरब सागर से आ रही नमी के प्रभाव से पिछले कई दिनों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बता दें कि इस पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के साथ ही मौसम साफ़ हो जाने और पछुआ हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है।
मिगजौम का दिखेगा असर
बंगाल की खाड़ी में बने प्रचंड चक्रवाती तूफान 'मिगजौम' के 5 दिसंबर अपराह्न में दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट को पार करने के उपरांत उत्तर की ओर बढ़ने से इसकी बाह्य परिधि का प्रभाव पहुंचने से 6-7 दिसंबर के दौरान विंध्य एवं आसपास के सुदूर दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने से आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इन शहरों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट
प्रतापगढ़, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। छिटपुट बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है। इससे प्रदेश में गलन बढ़ने के भी आसार है।
Updated on:
06 Dec 2023 05:18 pm
Published on:
06 Dec 2023 06:29 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
