
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी के प्रभार वाले चूरू जिले के गांव कल्याणसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थी टीसी कटवा रहे हैं। यह विद्यालय वर्ष 2014 में उमावि में क्रमोन्नत हुआ था।
यहां 12 तक कक्षाएं संचालित हंै। शिक्षा विभाग ने कक्षा दस के लिए शिक्षक नहीं लगाए तो नौवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके 26 में से 23 विद्यार्थियों ने विद्यालय से टीसी कटवा ली और दूसरे विद्यालयों में प्रवेश ले लिया।
प्रधानाचार्य चन्द्रवीर बंसल ने बताया कि स्कूल में केवल तीन अध्यापक कार्यरत हैं। जिनमें सें एक वरिष्ठ अध्यापक हिंदी व दो तृतीय श्रेणी के हैं। शेष अंग्रेजी, सामाजिक, गणित व संस्कृत के पद काफी समय से रिक्त चल रहे हैं।
इधर ग्रामीणों ने बताया,विद्यालय में शिक्षक लगवाने के लिए डीईओ को अवगत कराया था लेकिन शिक्षक नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने 30 जुलाई को बच्चों की टीसी कटवा ली। एक छात्रा ने असुविधा देखकर स्कूल ही छोड़ दी। अब दसवीं कक्षा में मात्र विद्यार्थी बचे हैं।पूरे विद्यालय में कुल 61 विद्यार्थियों का नामांकन है।
कक्षा 11 और 12 में नहीं एक भी नामांकन
यह विद्यालय 12वीं तक संचालित है। इसमें कक्षा 11 और 12 का नामांकन शून्य है। विद्यालय में केवल विज्ञान संकाय है। यहां पर एक भी प्रथम श्रेणी के अध्यापक नहीं है। गांव के लोगों ने बताया कि विद्यार्थी अधिकतर कला संकाय लेते हंै। ऐसे में विद्यार्थी निजी विद्यालयों में हजारों रुपए खर्च कर पढऩे को मजबूर हैं।
जुलाई माह में गांव में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई थी। इसमें स्कूल प्रशासन ने ग्रामीणों से नामांकन बढ़ाने में सहयोग करने का आह्वान किया। इस पर ग्रामीणों ने कहा था कि स्कूल में शिक्षक नहीं लगाए जाने पर विद्यार्थियों की टीसी कटवाई जाएगी।
मामले की जानकारी है। विद्यालय में शीघ्र ही शिक्षक लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
-महावीर पूनिया,जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, चूरू

Published on:
12 Aug 2016 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
